Chinmayanand Case: छात्रा से दुष्कर्म मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद जिला जज की कोर्ट में हुए पेश

लॉ छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को सोमवार को जिला जज की कोर्ट में पेश किया गया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 12:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 07:55 PM (IST)
Chinmayanand Case: छात्रा से दुष्कर्म मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद जिला जज की कोर्ट में हुए पेश
Chinmayanand Case: छात्रा से दुष्कर्म मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद जिला जज की कोर्ट में हुए पेश

जेएनएन, शाहजहांपुर। लॉ छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को सोमवार को जिला जज की कोर्ट में पेश किया गया। जहां मामले से जुड़े दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर कराए गए। अब 20 जनवरी को उनकी एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी। चिन्मयानंद की जमानत पर फैसला हाईकोर्ट में सुरक्षित है। वहीं, चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिंग की आरोपित छात्रा, अन्य युवकों व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। चिन्मयानंद पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम ओमवीर सिंह की कोर्ट में पहुंचे, लेकिन पूर्व सांसद होने के कारण उनकी फाइल को स्थानीय स्तर पर गठित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया के लिए जिला जज रामबाबू शर्मा की कोर्ट में भेजा गया था। इसलिए चिन्मयानंद को जिला जज की कोर्ट में पेश होना पड़ा। वहां फाइल पर साइन करने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया। इसके बाद उनकी फाइल भी विशेष कोर्ट में स्थानांतरित कर दी गई। जहां अब वह बीस जनवरी को पेश होंगे।  

20 सितंबर से जेल में बंद है चिन्मयानंद

लॉ छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद व उनसे ब्लैकमेलिंग का आरोपित संजय सिंह बीस सितंबर से जेल में बंद हैं। जबकि ब्लैकमेलिंग के अन्य आरोपित छात्रा, विक्रम सिंह व सचिन सेंगर हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से रिहा हो चुके हैं। संजय की जमानत अर्जी भी हाईकोर्ट में दाखिल हो चुकी है लेकिन अभी उस पर बहस होना बाकी है। इस मामले में ब्लैकमेलिंग के आरोपित डीसीबी चेयरमैन और भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री डीपीएस राठौर भी अन्य आरोपितों के साथ सोमवार को कोर्ट में पेश होंगे। 

chat bot
आपका साथी