Fire in School: मिड डे मील बनाने को जैसे ही गैस खोलकर माचिस घिसी, धूं-धूं जलने लगा सिलेंडर Bareilly News

स्कूल में मिड डे मील बनाने की तैयारी चल रही थी। रसोईया कमलेश ने जैसे ही सब्जी बनाने के लिए गैस खोलकर जलाने के लिए माचिस घिसी सिलेंडर ने आग पकड़ ली। उससे आग की तेज लपटें निकलने लगीं।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 08:07 AM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 08:07 AM (IST)
Fire in School: मिड डे मील बनाने को जैसे ही गैस खोलकर माचिस घिसी, धूं-धूं जलने लगा सिलेंडर  Bareilly News
Fire in School: मिड डे मील बनाने को जैसे ही गैस खोलकर माचिस घिसी, धूं-धूं जलने लगा सिलेंडर Bareilly News

बरेली, जेएनएन : प्राथमिक विद्यालय तिलियापुर में मिड डे मील बनाने के दौरान मंगलवार सुबह गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिससे रसोईया और तीन बच्चे तेज लपटों की चपेट में आ गए। बच्चों को बचाने के प्रयास में प्रधानाचार्या और शिक्षामित्र भी झुलस गए। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन रास्ता तंग होने की वजह से नहीं पहुंच सकी। तब एक युवक ने हौसला दिखाकर बड़ी घटना को टाल दिया। झुलसे बच्चों को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना सुबह नौ बजे की है। स्कूल में मिड डे मील बनाने की तैयारी चल रही थी। रसोईया कमलेश ने जैसे ही सब्जी बनाने के लिए गैस खोलकर जलाने के लिए माचिस घिसी, सिलेंडर ने आग पकड़ ली। उससे आग की तेज लपटें निकलने लगीं। स्कूल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लपटों की चपेट में आकर रसोईया कमलेश और सिलेंडर के पास ही बैठे तीन बच्चे झुलस गए। उन्हें बचाने के प्रयास में प्रधानाचार्या नरगिस परवीन, शिक्षामित्र राजीव कुमार भी झुलस गए।

चीख-पुकार मचने पर आसपास के ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। थोड़ी ही देर में अभिभावकों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची लेकिन तब तक पड़ोस में रहने वाले युवक निजामुद्दीन ने हौसला दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया था। आग से प्रधानाचार्या का हाथ और शिक्षामित्र का चेहरा झुलसा है। आग की चपेट में आए तीन बच्चों भोली, मोहित, मुस्कान को मिनी बाईपास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना से बच्चे व अभिभावक हर कोई दहशत में
प्राथमिक विद्यालय में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बच्चे दहशत में थे। जब गांव में पता चला तो अभिभावक सीधे विद्यालय की तरफ दौड़ पड़े।।स्कूल पहुंचे अभिभावक अपने बच्चों को घर ले गए। घटना के समय विद्यालय में दर्जनों छात्र-छात्रएं उपस्थित थे।

रसोइया की लापरवाही से हुआ यह हादसा
प्रा. विद्यालय तिलियापुर में सिलेंडर में आग लगने से रसोइए की लापरवाही बताई जा रही है। यदि समय रहते ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बढ़ा हादसा होने में जरा भी देर नहीं लगती। घटना के बाद घायल बच्चों को तुरंत ही एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।

खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक हो गया था। अचानक उसमें आग लग गई। बुझाने और बच्चों को बचाने के प्रयास में स्टाफ के लोग भी झुलस गए। -नरगिस परवीन, प्रधानाचार्या, तिलियापुर प्राथमिक विद्यालय 

chat bot
आपका साथी