बरेली में पांच युवकों ने सिपाही को रोककर पूछा तुम्हे ही फौजी कहते है, जानिए फिर क्या हुआ

Attack on Police News सरेराह रास्ता रोक पांच युवकों ने कैंट थाने में तैनात सिपाही की जमकर पिटाई की। अधमरा मानकर पांचों आरोपितों ने सिपाही की वर्दी फाडी। इसके बाद उसे छोड़कर भाग गए। जैसे-तैसे सिपाही थाने पहुंचा। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 08:49 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 08:49 AM (IST)
बरेली में पांच युवकों ने सिपाही को रोककर पूछा तुम्हे ही फौजी कहते है, जानिए फिर क्या हुआ
बरेली में पांच युवकों ने सिपाही को रोककर पूछा तुम्हे ही फौजी कहते है, जानिए फिर क्या हुआ

बरेली, जेएनएन। Attack on Police News : सरेराह रास्ता रोक पांच युवकों ने कैंट थाने में तैनात सिपाही की जमकर पिटाई की। अधमरा मानकर पांचों आरोपितों ने सिपाही की वर्दी फाडी। इसके बाद उसे छोड़कर भाग गए। जैसे-तैसे सिपाही थाने पहुंचा। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोटिल सिपाही नरेंद्र कुमार की तहरीर पर कैंट पुलिस ने उमरसिया के रहने वाले चार नामजद आरोपित पप्पू, डालचंद्र, धर्मपाल, नवल व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नवल को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य आरोपित फरार हैं।

घटना सोमवार रात दस बजे की है। कैंट की बभिया चौकी में तैनात पीड़ित सिपाही नरेंद्र कुमार के मुताबिक, खाना खाकर वह थाने की ओर आ रहा था। उमरसिया स्थित आरोपित नवल के घर के पास पहुंचा ही था कि वहां पर खड़े पप्पू, डालचंद्र, धर्मपाल, नवल व एक अन्य ने रोक लिया। कहने लगे कि फौजी तुम्हें ही कहतें हैं। सिपाही के हां करते ही आरोपितों ने गाली-गलौच करते हुए कहा कि तुमने बहुत परेशान कर रखा है। देखते ही देखते उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि सभी आरोपित नशे में धुत थे।

जान से मारने की बात कह सभी ने लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। पांचों ने पकड़ लिया और हेलमेट उतारकर फेंक दिया। वर्दी फाड़ दी। हमले में सिपाही के सिर व नाक पर गहरी चोटें आईं हैं। सिपाही जब अचेत हो गया तब अधमरा मानकर आरोपित उसे छोड़कर फरार हो गए। होश आने पर जैसे-तैसे वह थाने पहुंचा। साथी पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिपाही की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। नवल गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी