अब दिल्ली हिंसा से जुड़े बरेली के तार...दंगाई शाहरुख के ड्रग्स माफिया की शरण में होने की चर्चा

Delhi Violence दिल्ली में दंगे के दौरान सरेआम फायरिंग करने वाले शाहरुख के बरेली में ड्रग्स माफिया की शरण में होने की चर्चा है। एसएसपी ने पुलिस टीमें लगा दी हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 10:15 AM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 10:48 AM (IST)
अब दिल्ली हिंसा से जुड़े बरेली के तार...दंगाई शाहरुख के ड्रग्स माफिया की शरण में होने की चर्चा
अब दिल्ली हिंसा से जुड़े बरेली के तार...दंगाई शाहरुख के ड्रग्स माफिया की शरण में होने की चर्चा

बरेली, जेएनएन। चार माह पूर्व लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या कर आरोपित अशफाक व मोइनुद्दीन बरेली में आकर छिपे थे। गुजरात के रहने वाले आरोपित, लखनऊ में हत्या कर बरेली में आए और किसी को भनक भी नहीं लगी। यहां से जाने के बाद एटीएस ने इसकी पुष्टि की और उनके मददगारों को यहां से गिरफ्तार किया था। अब अब दिल्ली में दंगे के दौरान सरेआम फायरिंग करने वाले शाहरुख के बरेली में ड्रग्स माफिया की शरण में होने की चर्चा है। शाहरुख के बरेली में होने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने पुलिस टीमें लगा दी हैं। खुफिया टीमों को भी अलर्ट किया गया है।

शाहरुख के बरेली में होने की जो वजह सामने आई है वह चिंता बढ़ाने वाली है। बताते हैं कि शाहरुख के पिता साबिर राणा ड्रग्स तस्करी से जुड़ा है। बरेली के कई क्षेत्रों में भी स्मैक का बड़ा कारोबार होता है। ऐसे में आशंका है कि अपनी पुरानी पहचान निकाल कर शाहरुख के पिता ने बरेली के किसी ड्रग्स माफिया के यहां शरण ले रखी हो। हालांकि इस संबंध में पुलिस के किसी अधिकारी ने जानकारी होने से इनकार किया है।

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि ऐसा कोई इनपुट दिल्ली पुलिस और न ही किसी अन्य एजेंसी की ओर से दिया गया है। बताया कि अगर शाहरुख बरेली में है तो उसकी तलाश के लिए जिले में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। जो क्षेत्र ड्रग्स से जुड़े बताए जाते हैं। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस या इंटेलीजेंस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर दिल्ली पुलिस की ओर से मदद मांगी जाएगी तो पूरे जोन की पुलिस उनका सहयोग करेगी।

इन स्थानों पर नजर

फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में ड्रग्स तस्करी खूब होती है। जुड़े गांव धंतिया में कुछ मामले सामने आ चुके हैं। सोहा और अगरास गांव के युवक भी तस्करी करते हुए गिरफ्तार हो चुके। उनसे इनपुट मिलने के बाद कई बार दिल्ली पुलिस फतेहगंज पश्चिमी और इन गांवों में कई दबिश दे चुकी है। वहीं, फरीदपुर के बेहरा गांव में बड़े पैमाने पर स्मैक दिल्ली तक पहुंचाई जाती है। यही वजह है कि माना जा रहा कि शाहरुख के पिता से इन लोगों के संपर्क हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस से बचने के लिए शाहरुख को बरेली जिले में शरण दिए जाने की चर्चा उठी है।

chat bot
आपका साथी