पहले दिन मेजबानों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, बरेली : पुलिस लाइंस में शनिवार को आयोजित 63वीं अंतर जनपदीय बरेली जोन पुलिस एथलेटिक

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 08:13 PM (IST)
पहले दिन मेजबानों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, बरेली : पुलिस लाइंस में शनिवार को आयोजित 63वीं अंतर जनपदीय बरेली जोन पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबानों का बोलबाला रहा। पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया। हालांकि, महिला वर्ग में मेजबान पिछड़ गए। मुरादाबाद की खिलाड़ियों ने बाजी मारी। पांच प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर मुरादाबाद ने महिला वर्ग में लीड बनाई।

पुलिस लाइंस मैदान पर प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुई। खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया। शुभारंभ डीआइजी आरकेएस राठौर ने किया। इसके बाद प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हुआ। शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर के करीब 150 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। आयोजन सचिव व एसएसपी धर्मवीर यादव, मुकुल द्विवेदी अधीक्षक पुलिस लाइन मौजूद रहे। निर्णायक एथलेटिक्स कोच साहिबे आलम रहे। संचालन आरआइ जगदीश सिंह पाटनी ने किया।

परिणाम इस प्रकार रहे

15 सौ मीटर दौड़ में प्रथम

पुरुष वर्ग : अमित कुमार, अमरोहा

महिला वर्ग : अंकुल तोमर, मुरादाबाद

तार गोला फेंक में प्रथम

पुरुष वर्ग : मंगल सिंह, बरेली

महिला वर्ग: मोनिका, मुरादाबाद

दस हजार मीटर दौड़ में प्रथम

पुरुष वर्ग: दिनेश कुमार, बरेली

लंबी कूद में प्रथम

पुरुष वर्ग :आसिफ, रामपुर

महिला वर्ग : विनीता, मुरादाबाद

पोलवाल्ट में प्रथम

पुरुष वर्ग : सुधीर, मुरादाबाद

चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम

पुरुष वर्ग : जुगनू, बरेली

महिला वर्ग: मंजू, बिजनौर

भाला फेंक में प्रथम

पुरुष वर्ग : सोमपाल

महिला वर्ग : किरनपाल, बरेली

ऊंची कूद में प्रथम

पुरुष वर्ग : दुष्यंत, मुरादाबाद

त्रिकूद में प्रथम

पुरुष वर्ग : मनोज कुमार, शाहजहांपुर

महिला वर्ग : रूची गंगवार, बरेली

तीन हजार मीटर दौड़ स्टीपल चेंज में प्रथम

पुरुष वर्ग : रामदेव, बरेली

आठ सौ मीटर दौड़ में प्रथम

पुरुष वर्ग: अमित कुमार, अमरोहा

महिला वर्ग :अंकुल तोमर, मुरादाबाद

चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़ में प्रथम

पुरुष वर्ग : नितिन, जुगनू, दिनेश, पुश्किन, बरेली

महिला वर्ग : विनीता, अंबिका, सैफाली, अंकुल, मुरादाबाद

चार सौ मीटर बाधा दौड़ में प्रथम

पुरुष वर्ग : नितिन, बरेली

गोला फेंक में प्रथम

पुरुष वर्ग : मंगल सिंह, बरेली

महिला वर्ग : अनामिका, शाहजहांपुर

chat bot
आपका साथी