गैस रिफि¨लग करते वक्त वैन में लगी आग, दो कारें और जलीं

रविवार को रिछा कस्बे में वैन में रिफलिंग करने के दौरान मारुती वैन में आ लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 06:26 AM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 06:26 AM (IST)
गैस रिफि¨लग करते वक्त वैन में लगी आग, दो कारें और जलीं
गैस रिफि¨लग करते वक्त वैन में लगी आग, दो कारें और जलीं

संवाद सूत्र, देवरनिया-रिछा (बरेली) : कार, वैन आदि वाहनों को एलपीजी सिलिंडर से रिफलिंग करके चलाया जा रहा है। इससे वाहन आग के ढेर पर चल रहे हैं। रविवार को रिछा कस्बे में वैन में रिफलिंग करने के दौरान मारुती वैन में आ लग गई। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर फायर बिग्रेड ने टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिछा मे वार्ड नंबर छह में ताज मिल के पास खाली जमीन पर एक वैन और दो मारुती गाड़ियां खड़ी थीं। ओमनी वैन संख्या यूपी 25 ए 9454 में रिछा के निवासी वाहन स्वामी मुहम्मद आरिफ एलपीजी गैस सिलिंडर से गैस भरी जा रही थी। गैस रिफलिंग के दौरान अचानक आग लग गई। तेज लपटें उठती देखकर आरिफ गाड़ी छोड़कर भाग गया। आग की लपटों ने थोड़ी देर में पास में खड़ी दो अन्य कारों को चपेट में ले लिया। इसमें एक कार संख्या यूए 04 सी 8989 रिछा के निवासी मुहम्मद जावेद की और तीसरी मारुती रिछा के फईम की थी, जा पूरी तरह जलने की वजह से उसका नंबर नहीं मिला। तीन वाहनों में तेज आग उठती देखकर आसपास घरों से महिलाएं और अन्य लोग एकत्र हो गए। फायर बिग्रेड के साथ रिछा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर देवरनिया इंस्पेक्टर एसपी ¨सह भी मौके पर आ गये। किसी भी वाहन का स्वामी मौके पर मौजूद नहीं मिला। पुलिस ने एलपीजी गैस सिलिंडर और रिफलिंग का सामान कब्जे में ले लिया है। शाम तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। - वर्जन

एलपीजी से चलने वाले वाहनों की जांच की जाएगी। कंपनी फिटेड से इतर एलपीजी से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो गाड़ियां आग की चपेट में आई हैं, उनकी जांच की जा रही है कि उनमें एलपीजी पास थी या नहीं। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। एलपीजी बिना पास कराए वाहन मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

एसपी ¨सह, इंस्पेक्टर, देवरनिया ।

फोटो

chat bot
आपका साथी