पीलीभीत में स्कैन कर बनाए जा रहे थे नकली नोट, पेट्रोल पंप से खुला राज Pilibhit News

दो दिन पहले न्यूरिया क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर 50-50 रुपये के नकली नोटों से भुगतान करने के बाद सामने आए मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 12:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 05:44 PM (IST)
पीलीभीत में स्कैन कर बनाए जा रहे थे नकली नोट, पेट्रोल पंप से खुला राज Pilibhit News
पीलीभीत में स्कैन कर बनाए जा रहे थे नकली नोट, पेट्रोल पंप से खुला राज Pilibhit News

जेएनएन, पीलीभीत : दो दिन पहले न्यूरिया क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर 50-50 रुपये के नकली नोटों से भुगतान करने के बाद सामने आए मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप पर पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य लोगों को पकड़कर पूछताछ की। ये लोग स्कैन करके नकली नोट तैयार करने के धंधे में लिप्त पाए गए।

शनिवार दोपहर बाद पुलिस लाइन में एसपी अभिषेक दीक्षित ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि न्यूरिया थाना क्षेत्र में ग्राम गुप्ता कॉलोनी में एक मकान में छापेमारी की गई। वहां से न्यूरिया कॉलोनी निवासी गोविंद पुत्र समदुल, तन्मयी पुत्र टुपई, बरेली जिले के थाना नवाबगंज के गांव अल्हइयापुर निवासी मंगली प्रसाद पुत्र अनोखे लाल व इसी गांव के चिरंजीव पुत्र अनोखे लाल को गिरफ्तार किया गया है।

एक आरोपित भागने में सफल रहा। मौके से एक प्रिंटर ईपसन कंपनी एल 800 मार्का तथा 50-50 रुपये के कुल 84 नकली नोट बरामद किए गए हैं। चारों के खिलाफ केस दर्ज करके चालान कर दिया गया। न्यायालय ने सभी को जेल भेजा है।

chat bot
आपका साथी