मंदी की मार पर बिजली उपभोक्ताओं को लगा महंगाई का करंट, मचा हाहाकार Bareilly News

मंदी की मार से व्यापारी वैसे भी जूझ रहा था। उस पर बिजली की बढ़ाती कीमतों ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 08:29 AM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 10:17 PM (IST)
मंदी की मार पर बिजली उपभोक्ताओं को लगा महंगाई का करंट, मचा हाहाकार Bareilly News
मंदी की मार पर बिजली उपभोक्ताओं को लगा महंगाई का करंट, मचा हाहाकार Bareilly News

बरेली, जेएनएन : बिजली की बढ़ी दरों ने इस बार प्रदेश के हर तबके को झटका दिया है। कॉमर्शियल कनेक्शन के अलावा शहरी उपभोक्ता और यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई है। खासकर व्यापारी वर्ग का कहना है कि मंदी की मार से व्यापारी वैसे भी जूझ रहा था। उस पर बिजली की बढ़ाई कीमतों ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार लोगों की परेशानी समझकर बढ़ी कीमतों को वर्तमान परिस्थितियां देखते हुए वापस लेगी।

कटौती पर मुख्य अभियंता को अल्टीमेट

24 घंटे बिजली के हवाई दावे और हकीकत में लगातार कटौती से आजिज व्यापारी मंगलवार को मुख्य अभियंता के दफ्तर पहुंच गए। उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने दफ्तर का घेराव कर कहा कि शहर की विद्युत संबंधी समस्याओं व अनियमितताओं पर पहले गंभीरता से विचार होता था। जब समस्या दूर होती तो व्यापारियों को बताया भी जाता था। लेकिन पिछले कुछ समय से स्थिति बेहद खराब है। अघोषित बिजली कटौती ने घर में चैन और व्यापारियों का कामकाज प्रभावित कर दिया है। स्थिति यह है कि कोई फॉल्ट होने पर कर्मचारी आते ही नहीं, अगर आते भी हैं तो सुविधा शुल्क के जरिए जनता का शोषण करते हैं। वर्तमान हालात का विरोध करते हुए सुधार की मांग लेकर पहुंचे व्यापारियों में दर्शन लाल भाटिया, अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, संजीव चांदना, राजेश जसोरिया, राजकुमार अग्रवाल, अवधेश आदि मौजूद रहे।

चीफ इंजीनियर से वार्ता करते व्यापारी। जागरण 

रोस्टिंग और ओवरलोड के कारण कई इलाकों में बिजली सप्लाई की समस्या हो रही है। हालांकि अधिकतर जगह जल्द फॉल्ट सुधारे गए हैं। -एनके मिश्र, एसई अर्बन

इन इलाकों की बताईं दिक्कतें

शाहदाना उपकेंद्र के कांकरटोला, बदरिया, आजाद स्कूल फीडर ओवरलोड हैं, कोहाड़ापीर, राजेंद्र नगर, डीडीपुरम में तीन-चार घंटे बिजली बाधित रहती। जगतपुर उपकेंद्र के चकचुंगी फीडर व एजाजनगर गौटिया और कालीबाड़ी में पांच से छह घंटे रोजाना और कई बार अघोषित बिजली कटौती।

मंगलवार को यहां हुई कटौती, प्रदर्शन

जगतपुर सब स्टेशन एक बार फिर परेशानी का सबब बना। यहां के चकचुंगी फीडर और एजाजनगर गौटिया से जुड़े इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। वहीं, कोहाड़ापीर, राजेंद्र नगर, डीडीपुरम से जुड़े सब स्टेशनों में भई रोस्टिंग हुई। डीडीपुरम की एमईएस कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग सड़क पर निकले और बिजली महकमे के खिलाफ प्रदर्शन किया।

क्या बोले शहरवासी 

कॉमर्शियल बिजली का रेट बढ़ाना। इसका विरोध करते हैं। कम से कम व्यापारी को भी साथ में लेकर फैसले लेने चाहिए। - अनिल गुप्ता, अध्यक्ष, नमकीन एसोसिएशन

व्यापारी वैसे ही मंदी की मार से परेशान है। उस पर बिजली के रेट बढ़ाने का यह सही समय नहीं है। सरकार चाह क्या रही, समझ नहीं आ रहा। - करनजीत सिंह 

इस समय बिजली कीमतों की बढ़ोत्तरी से समस्याओं में इजाफा होगा। इस नाजुक समय सरकार को मदद करनी चाहिए थी, लेकिन हुआ उलट। - हर्षवर्धन, वैश्य इंडस्ट्रीज

बिजली की दरों में इतनी बढ़ोत्तरी गलत है। व्यापारी ही नहीं, शहर में घरेलू बिजली और गांव में किसान वर्ग को सरकार ने झटका दिया है। - विपिन वर्मा, शहरवासी

chat bot
आपका साथी