चंद्रपुर बिचपुरी के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीए के खिलाफ की नारेबाजी

चंद्रपुर बिचपुरी में बरेली विकास प्राधिकरण की कार्रवाई का मामला काफी लंबा खिंच गया है। गुरुवार को चंद्रपुर बिचपुरी ग्राम सभा के लिए दर्जनों लोग प्राधिकरण के प्रियदर्शी नगर स्थित दफ्तर पहुंचे। अवैध निर्माण का नोटिस थमाने की को अवैध बताते हुए अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 04:10 PM (IST)
चंद्रपुर बिचपुरी के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीए के खिलाफ की नारेबाजी
मुरीदों ने कहा कि प्राधिकरण ने मूल स्वरूप की मजार बनाने पर सहमति जताई थी।

बरेली, जेएनएन । चंद्रपुर बिचपुरी में बरेली विकास प्राधिकरण की कार्रवाई का मामला काफी लंबा खिंच गया है। गुरुवार को चंद्रपुर बिचपुरी ग्राम सभा के लिए दर्जनों लोग प्राधिकरण के प्रियदर्शी नगर स्थित दफ्तर पहुंचे। यहां ग्रामीणों को बड़ी संख्या में प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण का नोटिस थमाने की प्रक्रिया को अवैध बताते हुए अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा प्राधिकरण की ओर से 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के लिए कुछ दिन पहले मजार के ऊपर बना मकबरा तोडऩे का मामला भी उठाा। मुरीदों ने कहा कि प्राधिकरण ने मूल स्वरूप की मजार बनाने पर सहमति जताई थी। लेकिन आज करीब एक सप्ताह होने वाला है, प्राधिकरण ने मजार के ऊपर से ध्वस्त किये गए मकबरे का मलबा तक नहीं हटाया। दो दिन पहले प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे भी थे। मुरीदों को लगा कि शायद मलबा हटेगा, लेकिन अधीक्षण अभियंता केवल सड़क की पैमाइश के लिए खोदाई करवाने के बाद पोल लगवाकर चले गए। बता दें कि शुक्रवार रामगंगा आवासीय परियोजना में बरेली विकास प्राधिकरण ने एक मजार का मकबरा और कुछ दूरी पर एक मंदिर का गेट अवैध कब्जा बताते हुए तोड़ा था। जिसके बाद मजार कमेटी से जुड़े लोगों और मुरीदों ने विरोध भी जताया था। मामले में दरगाह आला हजरत के प्रतिनिधियों को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी