Loksabha Election 2019: मतगणना के दौरान सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह तो जाना पड़ सकता है जेल

एडीजी अविनाश चंद्र ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल पर सख्ती बरती जाए। सोशल साइट्स पर भी पुलिस की नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 12:59 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 02:48 PM (IST)
Loksabha Election 2019: मतगणना के दौरान सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह तो जाना पड़ सकता है जेल
Loksabha Election 2019: मतगणना के दौरान सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह तो जाना पड़ सकता है जेल

बरेली, जेएनएन मतगणना वाले दिन बरेली जोन के सभी जिलों में हाई अलर्ट रहेगा। एडीजी अविनाश चंद्र ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल पर सख्ती बरती जाए। सोशल साइट्स पर भी पुलिस की नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मतगणना को सख्ती बरती जाएगी। मतगणना स्थल पर पुलिस अंदर किसी को नहीं घुसने देगी। टेबिल तक पार्टियों के अधिकृत प्रतिनिधि ही जा सकेंगे। पुलिस इस तरह की व्यवस्था कर रही है कि पार्टियों के समर्थकों की भीड़ न लग सके।

पुलिस का फोकस मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर भी रहेगा। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। थानेदारों से कहा गया है कि वह पहले से ही खुराफातियों की सूची बनाकर रखें।

एडीजी बोले- मतगणना वाले दिन भावनाओं पर रखे नियंत्रण 

इसके अलावा पुलिस वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर भी नजर रखेगी। सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने या गलत संदेश देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एडीजी ने कहा है कि मतगणना वाले दिन अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। आवेश में आकर गलत या आपत्तिजनक कमेंट्स जेल भिजवा सकता है। खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी