एक महीने में पूरा कराएं कायाकल्प का काम : डीएम

बरेली, जेएनएन : जिले के परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे काम की धीमी रफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:47 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:47 AM (IST)
एक महीने में पूरा कराएं कायाकल्प का काम : डीएम
एक महीने में पूरा कराएं कायाकल्प का काम : डीएम

बरेली, जेएनएन : जिले के परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे काम की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक महीने में कायाकल्प से जुड़े सभी कार्य पूरे करा लिए जाएं। इसके अलावा उन्होंने ऐसे प्राइमरी व जूनियर स्कूलों की सूची तैयार करने के लिए कहा है, जहां पुराने फर्नीचर हों या फर्नीचर न हों। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि बरेली में 2,894 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत अब तक ग्रामीण क्षेत्रों के 1,562 परिषदीय विद्यालयों को चमकाया जा चुका है। नगर क्षेत्र के स्कूलों में काम शुरू करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी