पटरी किनारे खुले में शौच कर रहा था सिपाही, पकड़ा तो जमकर हुआ 'दंगल'

रेलवे के कीमैन ने पटरियों किनारे सिपाही को शौच करते पकड़ लिया। इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 02:14 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 02:14 PM (IST)
पटरी किनारे खुले में शौच कर रहा था सिपाही, पकड़ा तो जमकर हुआ 'दंगल'
पटरी किनारे खुले में शौच कर रहा था सिपाही, पकड़ा तो जमकर हुआ 'दंगल'

बरेली(जेएनएन)। मंगलवार सुबह रेलवे के कीमैन ने पटरियों किनारे सिपाही को शौच करते पकड़ लिया। इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। सिपाही ने सुभाष नगर थाने में तहरीर दे दी। सिपाही की-मैन पर मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ा था। पुलिस कीमैन को पकड़ लाई। विरोध में नरमू के पदाधिकारी थाने आ गए और कार्रवाई का विरोध किया। कई घंटों चली बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। 

मंगलवार सुबह रेलवे जंक्शन पर तैनात की-मैन सुभाष नगर थाने के सामने पटरियां चेक कर रहा था। इस दौरान एक सिपाही पटरियों किनारे शौच करते मिला। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। मारपीट हुई। इसमें सिपाही के चोट आ गई। सिपाही ने की-मैन के खिलाफ सुभाष नगर थाने में तहरीर दे दी। सिपाही का आरोप था कि वह पुलिया से गुजर रहा था। की-मैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस की-मैन को पकड़ लाई। रेल कर्मी के पकड़े जाने की सूचना पर नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन (नरमू) के मंडल मंत्री मुकेश सक्सेना के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी सुभाष नगर थाने पहुंच गए। आरपीएफ को भी थाने बुलवा लिया गया। यहां काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी चलती रही। सिपाही के न मानने पर रेल कर्मी ने आरपीएफ में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। नरमू रेल कर्मचारी के हित में आंदोलन का मूड बना चुकी थी। दोपहर बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी तहरीर वापस ले ली और समझौता कर लिया।  

chat bot
आपका साथी