Cyber Crime in Bareilly : बरेली में एक फोन काल पर हुआ खाता साफ, जालसाजाें ने उड़ाए 1.70 लाख

Cyber Crime in Bareilly एक फोन काल ने एक युवक का खाता साफ कर दिया। चंद मिनटों में उसके खाते से एक लाख 70 हजार रुपये उड़ गए। ठग ने क्रेडिट कार्ड शुरू कराने के लिए युवक से बैंक की जानकारी मांगी थी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 03:35 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 03:35 PM (IST)
Cyber Crime in Bareilly : बरेली में एक फोन काल पर हुआ खाता साफ, जालसाजाें ने उड़ाए 1.70 लाख
Cyber Crime in Bareilly : बरेली में एक फोन काल पर हुआ खाता साफ, जालसाजाें ने उड़ाए 1.70 लाख

बरेली, जेएनएन। Cyber Crime in Bareilly :  एक फोन काल ने एक युवक का खाता साफ कर दिया। चंद मिनटों में उसके खाते से एक लाख 70 हजार रुपये उड़ गए। ठग ने क्रेडिट कार्ड शुरू कराने के लिए युवक से बैंक की जानकारी मांगी थी। जानकारी देते हुए वह ठगी का शिकार हो गया। मामले में सुभाषनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीड़ित महेश चंद्र सक्सेना सुभाषनगर के मढ़ीनाथ के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह इंडस्लैंड बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। एक अगस्त को उनके फोन पर संबंधित बैंक का कर्मी बताते हुए फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है। शुरू कराने के लिए डेबिट कार्ड की जानकारी साझा कर लें। अपडेट होते ही क्रेडिट कार्ड शुरू हो जाएगा।

झांसे में आकर महेंद्र चंद्र सक्सेना ने जानकारी साझा कर ली। इसके बाद उनके फोन पर ओटीपी आया। उन्होंने ओटीपी भी ठग को बता दिया। ओटीपी बताते ही ठग ने उनके खाते से 89 हजार जबकि क्रेडिट कार्ड से 81 हजार रुपये उड़ा दिये। रकम निकलते ही ठग ने काल काटकर मोबाइल स्विच आफ कर लिया। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सुभाषनगर पुलिस से की।

chat bot
आपका साथी