साइबर सेल पता करेगी, निदा को किसने 10 दिन पहले दी थी फेसबुक मैसेंजर के जरिये धमकी Bareilly News

आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान को दस दिन पहले फेसबुक मैसेंजर से धमकी देने के मामले में जांच साइबर सेल करेगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 11:53 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 02:19 PM (IST)
साइबर सेल पता करेगी, निदा को किसने 10 दिन पहले दी थी फेसबुक मैसेंजर के जरिये धमकी Bareilly News
साइबर सेल पता करेगी, निदा को किसने 10 दिन पहले दी थी फेसबुक मैसेंजर के जरिये धमकी Bareilly News

बरेली, जेएनएन : आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान को दस दिन पहले फेसबुक मैसेंजर से धमकी देने के मामले में जांच साइबर सेल करेगी। शिकायत के बाद भी बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। जबकि आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। निदा की शिकायत पर एसएसपी ने अब मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है। इसी के साथ मैसेज करने वाले की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए हैं।

बता दें कि बारादरी के पुराना शहर में रहने वाली निदा खान तीन तलाक पीडि़ता हैं। जिसके बाद उन्होंने शौहर रहे शीरान रजा खां पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस वक्त दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है। दस दिन पहले निदा को फेसबुक मैसेंजर के जरिये मुकदमे में समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे मैसेज करने वाले ने अपनी आइडी पर डॉक्टर जाकिर नाइक की फोटो लगा रखी थी। निदा ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मंगलवार को निदा खान एसएसपी मुनिराज से मिली और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की। एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच कर आरोपित को चिह्नित करने और उसकी गिरफ्तारी के निर्देश जारी कर दिए। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी