Covid-19 Vaccination News : बरेली में अब वैक्सीनेशन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, शुरु हुआ महाअभियान, जानिए कहां लग रही कितनी वैक्सीन

Covid Vaccination News 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अब इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि पहली जुलाई से हुए बदलाव में 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का स्लाट एक साथ बुक होगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 11:53 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 11:53 AM (IST)
Covid-19 Vaccination News : बरेली में अब वैक्सीनेशन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, शुरु हुआ महाअभियान, जानिए कहां लग रही कितनी वैक्सीन
Covid-19 Vaccination News : बरेली में अब वैक्सीनेशन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

बरेली, जेएनएन। Covid Vaccination News : 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अब इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि पहली जुलाई से हुए बदलाव में 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का स्लाट एक साथ बुक होगा। इससे इंतजार करने वालों की कतार कम हो जाएगी।

गुरुवार से शुरू होने वाले महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत लोगों ने घर के पास ही वैक्सीनेशन लग सकेगी। जिले में अलग-अलग जगह तीन-तीन टीमें रहेेंगी। एक टीम शहर के किसी मुहल्ले या ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी-पीएचसी क्षेत्र में अभियान शुरू होने से पहले लोगों को वैक्सीन से कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों में इससे जुड़ी भ्रांतियां दूर कर जागरूक करेगी। वहीं, दूसरी टीम नजदीक ही कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करेगी। तीसरी टीम वैक्सीनेशन के बाद लोगों से संपर्क में रहेगी।

आज से टीकाकरण का महाअभियान

शहरी इलाके में प्रस्तावित टीकाकरण (कोविशील्ड)

जिला अस्पताल 300

अग्रसेन पार्क 400

मिलिट्री हास्पिटल 100

ईसीएचएस अस्पताल 100

कुल 900

देहात क्षेत्र में प्रस्तावित टीकाकरण (कोविशील्ड)

आंवला यूपीएचसी - 100

बहेड़ी यूपीएचसी - 100

फरीदपुर यूपीएचसी - 100

आंवला सीएचसी- 100

इन सीएचसी पर लगेंगे कोविशील्ड 200-200 टीके 

बहेड़ी, भमोरा,भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर, फतेहगंज, कुआंडांडा,क्यारा, क्योलड़िया, मझगवां, मीरगंज, नवाबगंज, राम नगर, रिछा, शेरगढ़।

कोविशील्ड से कुल टीकाकरण का लक्ष्य : 3400

कोवैक्सीन से जिले में यहां 2300 डोज टीकाकरण का लक्ष्य

कोवैक्सीन से जिले में 2300 वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य है। जिला महिला अस्पताल और पीरबहोड़ा में 200-200 वैक्सीन लगाई जाएंगी। इसके अलावा बाकरगंज, बानाखाना, सुभाष नगर, स्वालेनगर, सिविल लाइंस, सीबीगंज, गंगापुरम, घेरजाफरखां, हजियापुर, हरूनगला, इज्जतनगर, जगतपुर, जाटवपुरा, मढीनाथ, मौलानगर, नदौसी, ओल्ड सिटी यूपीएचसी में 100-100 डोज लगाने का लक्ष्य है। इसके अलावा कैंट जनरल अस्पताल, रेलवे अस्पताल इज्जतनगर में भी 100-100 कोवैक्सीन की डोज से टीकाकरण होगा।

कार्यस्थलों पर यहां लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन

1. दिव्य प्रकाश प्रेस के पास, प्रेम नगर : 200

2. सीताराम कूचा, कुंवर तनय धर्मशाला : 150

3. गांधी नगर, कैंप कार्यालय : 200

4. आरटीओ आफिस : 200

5. रेलवे हेल्थ यूनिट : 80

6.सूरज भान इंटर कालेज, राजेंद्र नगर : 200

7. आइवीआरआइ इज्जतनगर : 200 (कोवैक्सीन)

chat bot
आपका साथी