Coronavirus Update : बरेली मंडल में आठ मरीज स्वस्थ्य, तीन मिले संक्रमित Bareilly News

तीन नए केस सामने आए हैं। इनमें पीलीभीत के दो जबकि बरेली की एक महिला डॉक्टर शामिल है। अब मंडल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हो गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:26 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 05:47 PM (IST)
Coronavirus Update : बरेली मंडल में आठ मरीज स्वस्थ्य, तीन मिले संक्रमित Bareilly News
Coronavirus Update : बरेली मंडल में आठ मरीज स्वस्थ्य, तीन मिले संक्रमित Bareilly News

जेएनएन, बरेली। बरेली मंडल में मंगलवार को आठ कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए। इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, तीन नए केस सामने आए हैं। इनमें पीलीभीत के दो, जबकि बरेली की एक महिला डॉक्टर शामिल है। अब मंडल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हो गई है।

मंगलवार को बरेली मंडल के चारों जिलों में 210 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इनमें से 207 रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। जबकि तीन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। दो पीलीभीत के हैं जिनकी रिपोर्ट देर रात आइवीआरआइ से आई। वहीं, एक बरेली की महिला डॉक्टर है, जो बदायूं से जांच कराने आई संक्रमित महिला के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हो गई।

एसीएमओ रंजन गौतम ने महिला डॉक्टर के संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। उधर, पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में स्थित गांव परसादपुर के छह, कलीनगर तहसील क्षेत्र के रानीगंज व बंगला निवासी एक-एक व्यक्ति की मंगलवार शाम जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। ये सभी लोग आठ मई को चार अन्य साथियों के साथ मुंबई के अंधेरी क्षेत्र से लौटे थे।

सभी मुंबई की आदर्श नगर मेट्रो लाइन में काम करते थे और एक साथ प्राइवेट गाड़ी से वापस आए थे। 16 मई को इनमें से नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हरिओम सोमवार शाम स्वस्थ होकर घर लौट चुका है। वहीं, मंगलवार को परसादपुर निवासी धर्मपाल (34), प्रमोद कुमार (29), इंद्रपाल(22), करन वर्मा (19), राजेश कुमार (24), हरिओम(36), रानीगंज निवासी करन लाल(28) व बंगला निवासी प्रेमपाल (39) की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। बुधवार को सभी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी