Coronavirus News Update : बरेली में 27 साल के युवक सहित चार कोरोना संक्रमितों की मौत

Bareilly Coronavirus News Update जिले में एक सप्ताह तक थमी रही कोरोना संक्रमितों की मौत की रफ्तार फिर तेज हो गई है। जिसके चलते एक युवक सहित चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 08:13 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 08:13 AM (IST)
Coronavirus News Update : बरेली में 27 साल के युवक सहित चार कोरोना संक्रमितों की मौत
Coronavirus News Update : बरेली में 27 साल के युवक सहित चार कोरोना संक्रमितों की मौत

बरेली, जेएनएन।Bareilly Coronavirus News Update :  जिले में एक सप्ताह तक थमी रही कोरोना संक्रमितों की मौत की चाल अब फिर तेज हो गई है। रविवार को सामने आई जानकारी में शनिवार देर रात तक चार कोरेाना संक्रमितों की मौत हुई। इनमें एक ने सुसाइड कर ली। जबकि एक 27 वर्षीय युवक समेत तीन लोगों की मौत सेप्टिक शॉक के चलते हो गई।

एसीएमओ डा. सी पी सिंह ने बताया कि रविवार को कोविड अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम बिसारतगंज के नरहीनोया गांव निवासी 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह शहर के स्टेडियम रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती था। 25 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके अलावा शहर के सुभाष नगर जागृतिनगर निवासी 74 वर्षीय वृद्ध की भी शनिवार देर शाम ही मौत हुई। वह भी 25 अगस्त को ही पॉजिटिव आए थे। वहीं सुभाष नगर के ही राजीव कालोनी निवासी 76 वर्षीय वृद्ध ने भी शनिवार शाम को दम तोड़ा।

डा. सी पी सिंह ने बताया कि देर रात तक मृतकों की डिटेल तैयार न होने के चलते शनिवार को जानकारी नहीं दी जा सकी। इन सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड मानकों के तहत ही कराया गया है।

chat bot
आपका साथी