Corona virus : केन्या से लौटे युवक में नहीं मिला काेरोना का वायरस, अफसरों ने ली राहत की सांस Bareilly News

केन्या से बरेली वापस लौटा युवक कोरोना वायरस से पीडित नहीं है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने सोमवार को दोपहर इस बात की पुष्टि कर दी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 04:05 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 05:55 PM (IST)
Corona virus : केन्या से लौटे युवक में नहीं मिला काेरोना का वायरस, अफसरों ने ली राहत की सांस Bareilly News
Corona virus : केन्या से लौटे युवक में नहीं मिला काेरोना का वायरस, अफसरों ने ली राहत की सांस Bareilly News

बरेली, जेएनएन : केन्या से बरेली वापस लौटा युवक कोरोना वायरस से पीडित नहीं है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने सोमवार को दोपहर इस बात की पुष्टि कर दी। चिकित्सकों ने यह पुष्टि मुख्यालय से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में रविवार दोपहर फ्लू के लक्षणों के चलते एक व्यक्ति को भर्ती किया गया है। वह पिछले महीने केन्या से शहर लौटा था। जिसका डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा था। रिपोर्ट आने के बाद डाक्टरों ने भी राहत की सांस ली है। 

सुभाष नगर से पहुंचे थे जिला अस्पताल 

कोरोना वायरस का संक्रमण 85 देशों में फैलने के बाद केंद्र सरकार ने किसी भी देश से लौटने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पहले सिर्फ 12 देशों से लौटने वालों की ही निगरानी की जा रही थी। इसी के तहत शासन से जिले के तीन लोगों के नाम स्वास्थ्य विभाग को मिले थे। उनमें से एक रविवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंच गए। सुभाष नगर निवासी करीब 45 वर्षीय व्यक्ति पिछले महीने केन्या से लौटे थे। उन्हें खांसी-जुकाम और बुखार हो रहा है।

विदेश की हिस्ट्री होने पर किया था भर्ती 

विदेश की हिस्ट्री होने के चलते उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था। सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला ने बताया कि विदेश की हिस्ट्री और फ्लू होने के चलते मरीज का सेंपल लेकर जांच को भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी युवक और उनके परिवार को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इससे पहले भी पांच लोगों के सैंपल की जांच कराई जा चुकी है, जो निगेटिव आए हैं।

chat bot
आपका साथी