काेराेना गाइडलाइन नहीं हाे रहा पालन, बिगड़ रहे हालात, मेडिकल कालेज मेें तैनात मजिस्ट्रेट समेत मिलें 396 कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार गहरा रहा है। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 2123 लोगों की कोरोना जांच हुई। जांच में कुल 396 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 09:55 PM (IST)
काेराेना गाइडलाइन नहीं हाे रहा पालन, बिगड़ रहे हालात, मेडिकल कालेज मेें तैनात मजिस्ट्रेट समेत मिलें 396 कोरोना संक्रमित
काेराेना गाइडलाइन नहीं हाे रहा पालन, बिगड़ रहे हालात, मेडिकल कालेज मेें तैनात मजिस्ट्रेट समेत 396 कोरोना संक्रमित

बरेली, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार गहरा रहा है। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 2123 ोलोगों की कोरोना जांच हुई। जांच में कुल 396 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सरकारी आंकड़ों में अब तक मरने वालों की संख्या 75 से अधिका हो चुकी है। वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 2.25 हो गया है। अब तब 8727 लोगों संक्रमित हो चुके है। जिनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 2827 है। इसके अलावा़ डीएम द्वारा मेडिकल कालेज में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट तहसीलदार करनवीर सिंह भी संक्रमित निकले है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों पर भारी पड़ रही है। बावजूद लोग कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं करते दिखे है। शारीरिक दूरी का कताई पालन नहीं किया गया जा रहा है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अोर से लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। इसमें दिन प्रतिदन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गत की अपेक्षा शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी देखने को मिली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कुल 2123 सैंपल लेकर जांचें की गई थी।

जिनमें आरटीपीसीआर से 1363 एवं एंटीजन से 760 जांच की गई। इनमें से आई जांच रिपोर्ट में कुल 396 नए कोरोना संक्रमित निकले। इसमें शहर के 137 कोरोना संक्रमित निकले। जबकि देहात क्षेत्र में 259 संक्रमित निकले। जिनमें उझानी के 64, इस्लामनगर के 27, दातागंद के 26, बिसौली के 17, वजीरगंज के 15, उसावां के 13, समरेर के 13, अंबियापुर के 12, म्याऊं के 10, दहगवां के नौ, जगत के नौ, सहसवान के अाठ, कादरचौक के अाठ, सलारपुर के सात, असाफपुर के छह और अन्य स्थानों के 15 संक्रमित निकले।

chat bot
आपका साथी