Coranavirus Update : साहूकारा और एजाजनगर गोटिया बने हॉटस्पाट, 6 बैरियर लगाकर किया सील Bareilly News

बारादरी के एजाज नगर और किला के साहूकारा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिसने हाटस्पाट क्षेत्र सील कर दिया है। संक्रमित क्षेत्र में जगह जगह बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:46 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 05:46 PM (IST)
Coranavirus Update : साहूकारा और एजाजनगर गोटिया बने हॉटस्पाट, 6 बैरियर लगाकर किया सील Bareilly News
Coranavirus Update : साहूकारा और एजाजनगर गोटिया बने हॉटस्पाट, 6 बैरियर लगाकर किया सील Bareilly News

बरेली, जेएनएन। बारादरी के एजाज नगर और किला के साहूकारा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिसने हाटस्पाट क्षेत्र सील कर दिया है। इस दौरान संक्रमित क्षेत्र में जगह जगह बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया गया है। प्रत्येक बेरियर पर एक दारोगा व दी सिपाही तेनात किए गए हैं।

बारादरी इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में वेरियर लगाए गए ही हॉटस्पॉट के 250 मीटर के दायरे में 36 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पर सिर्फ होम डिलीवरी की जाएगी। प्रशासन होम डिलीवरी वारने वालों के नंबर लोगों को उपलब्ध करा रहा है ।

इसी प्रकार किला इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि साहूकारा में संक्रमित क्षेत्र में पांच बरियर लगाए गए हैं। प्रत्येक बेरियर पर एक दरीगादी सिपाही तेनात किए गए हैं। अंदर भी फोर्स के हिसाब से पुलिस तैनात की जाएगी। क्षेत्र में सिर्फर होम डिलीवरी की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी