मॉडल टाउन में 10 फीट का पुतला जला जारी रखी परंपरा

दशहरा रामलीला समिति मॉडल टाउन की ओर से दशहरे पर श्रीहरि मंदिर में रावण के 10 फीट के पुतले का दहन कर समिति के पदाधिकारियों ने परंपरा जारी रखी। समिति के महामंत्री रवि छाबड़ा ने बताया कि शाम 6.30 बजे श्रीराम ने रावण कुंभकर्ण मेघनाद के पतुलों का दहन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:35 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:00 AM (IST)
मॉडल टाउन में 10 फीट का पुतला जला जारी रखी परंपरा
मॉडल टाउन में 10 फीट का पुतला जला जारी रखी परंपरा

बरेली, जेएनएन: दशहरा रामलीला समिति मॉडल टाउन की ओर से दशहरे पर श्रीहरि मंदिर में रावण के 10 फीट के पुतले का दहन कर समिति के पदाधिकारियों ने परंपरा जारी रखी। समिति के महामंत्री रवि छाबड़ा ने बताया कि शाम 6.30 बजे श्रीराम ने रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद के पतुलों का दहन किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, संजीव चांदना, अनिल अरोड़ा, अश्वनी ओबराय, संजय आनन्द, जितिन दुआ, योगेश ग्रोवर, सुशील कुमार, नवीन अरोड़ा, संजीव आहूजा, जितिन दुआ, तिलक राज, दीपक साहनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी