दूधिया के खौफ से बच्ची ने दूध पीना छोड़ा

प्रेमनगर में दूधिया की अश्लीलता से खौफजदा तीसरी की छात्रा ने दूध पीना तक छोड़ा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:49 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:49 AM (IST)
दूधिया के खौफ से बच्ची ने दूध पीना छोड़ा
दूधिया के खौफ से बच्ची ने दूध पीना छोड़ा

जागरण संवाददाता, बरेली : प्रेमनगर में दूधिया की अश्लीलता से खौफजदा तीसरी की छात्रा ने दूध पीना तक छोड़ा दिया। गुरुवार को हुई घटना के बाद मासूम दिन भर सहमी रही। उसने खाना नहीं खाया तो परिजनों ने शाम को उसे दूध पीने के लिए दिया। दूध देख छात्रा को फिर दूधिया याद आ गया। सहम गई और उसने दूध पीने से मना कर दिया। हालांकि देर रात उसने रोटी सब्जी खाई और मां के पास सो गई। वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दूधिया सरताज निवासी गुलाबनगर को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस बच्ची के तनाव से बाहर आने के बाद उसे कोर्ट में पेशकर बयान कराएगी। बता दें कि एक कारोबारी की नौ साल की बेटी तीसरी में पढ़ती है। बुधवार दोपहर वह घर पर थी तो दूध देने आए दूधिया ने उसे अकेला पाकर अश्लीलता की थी। किसी तरह परिजनों को पता चला तो उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। गुरुवार को डेयरी कारोबारी ने मकान मालिक की मदद से दूधिया को रंगे हाथ फिर बच्ची से अश्लीलता करने पर दबोच लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था। दुष्कर्मियों को दी जाए फांसी की सजा

जासं, बरेली : बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर जिला ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है। गुरुवार को सभा के अध्यक्ष सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें पदाधिकारियों ने दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग उठाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया। अध्यक्ष ने कहा कि तीन तलाक पर जिस प्रकार बिल लाया गया है। संसद में सरकार बलात्कारियों को फांसी की सजा का प्रावधन करने का बिल पेश किया जाए। इससे अपराधियों में कानून के प्रति भय भी बढ़ेगा। बैठक में प्रभाकर शर्मा, सुदीप शर्मा, रोशनलाल शर्मा, पंकज शर्मा, श्रीनिवास मिश्रा, प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी