CBSE Board : स्कैनिंग में लटका सीबीएसई बोर्ड फर्स्ट टर्म परीक्षा का परिणाम, हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर रहे छात्र

CBSE Board First Term Result केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की टर्म एक की परीक्षा खत्म हो चुकी हैं। बोर्ड स्तर फिलहाल आप्टिकल मार्क रिकाग्निशन (ओएमआर) शीट की स्कैनिंग का कार्य चल रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 10 Jan 2022 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 Jan 2022 10:00 AM (IST)
CBSE Board : स्कैनिंग में लटका सीबीएसई बोर्ड फर्स्ट टर्म परीक्षा का परिणाम, हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर रहे छात्र
CBSE Board : स्कैनिंग में लटका सीबीएसई बोर्ड टर्म परीक्षा का परिणाम, हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर रहे छात्र

बरेली, जेएनएन। CBSE Board First Term Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की टर्म एक की परीक्षा खत्म हो चुकी हैं। बोर्ड स्तर फिलहाल आप्टिकल मार्क रिकाग्निशन (ओएमआर) शीट की स्कैनिंग का कार्य चल रहा है। छात्रों के साथ ही अभिभावक बोर्ड की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर पर रिजल्ट तिथि की जानकारी मांग रहे हैं, मगर परिणाम तिथि को लेकर बोर्ड की ओर से अभी तक कोई निर्देश नहीं है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को इस बार टर्म एक और टर्म दो विभाजित किया है। पहले और दूसरे टर्म में निर्धारित पाठ्यक्रम के आधे-आधे पाठ्यक्रम को समायोजित किया गया है। पहले के शैक्षिक वर्षों में अब तक अद्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणामों को जारी कर दिया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष किए गए बदलाव के कारण परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है। दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट कब तक जारी होगा इस संबंध में बोर्ड ने अभी कुछ तय नहीं किया है। उम्मीद जताई जा रही थी की परिणाम इस माह के मध्य में घोषित कर दिए जाएंगे। सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि परीक्षा परिणाम के साथ ही दूसरे टर्म की परीक्षा के संबंध में भी कोई निर्देश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए छात्रों के हित में सुरक्षात्मक कदम उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी