पत्रकार पर जानलेवा हमला करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज Shahjahanpur News

अवैध वसूली के विरोध में पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के विरूद्ध बलवा हत्या के प्रयास तथा लूट का मुकदमा दर्ज किया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 10:21 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 04:50 PM (IST)
पत्रकार पर जानलेवा हमला करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज Shahjahanpur News
पत्रकार पर जानलेवा हमला करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज Shahjahanpur News

जेएनएन, शाहजहांपुर : अवैध वसूली के विरोध में पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के विरूद्ध बलवा, हत्या के प्रयास तथा लूट का मुकदमा दर्ज किया है। जैतीपुर निवासी पत्रकार राजेश तोमर पर मंगलवार शाम गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

उनको बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेश तोमर की ओर से दर्ज कराये मुकदमे में बताया कि जैतीपुर की सब्जी मंडी में कुछ लोग दुकानदारों से अवैध वसूली करते है। दुकानदारों ने जब इसकी शिकायत की तो राजेश ने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया। इससे नाराज होकर उन लोगों ने रास्ते में घेरकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जेब से आठ हजार रुपये व सोने की चेन भी लूट ली। 

पुलिस ने आरोपित दीपक सिंह, अंकित सिंह, आनंद सिंह, विजय सिंह, उदयपाल सिंह, अजय सिंह आशीष, सुधीर गुप्ता व तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ इन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी