Mishap : जरा सी गलती से अपने ट्रैक्टर से कुचले किसान की दर्दनाक मौत Bareilly News

गन्ना तुलाने चीनी मिल आए एक किसान की ट्रैक्टर से कुचल जाने पर दर्दनक मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब किसान ट्रैक्टर ट्राली के नीचे सो रहा था।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 11:13 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 11:13 AM (IST)
Mishap : जरा सी गलती से अपने ट्रैक्टर से कुचले किसान की दर्दनाक मौत Bareilly News
Mishap : जरा सी गलती से अपने ट्रैक्टर से कुचले किसान की दर्दनाक मौत Bareilly News

जेएनएन, बरेली : गन्ना तुलाने चीनी मिल आए एक किसान की ट्रैक्टर से कुचल जाने पर दर्दनक मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब किसान ट्रैक्टर ट्राली के नीचे सो रहा था। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

नहरपुर गौरीखेड़ा गांव में रहने वाला एक किसान गन्ना तौलाने ट्रैक्टर ट्राली से नवाबगंज स्थित चीनी मिल पहुंचा। जहां पहले से ही ट्रैक्टर की कतार लगी थी। किसान भी अपना ट्रैक्टर खड़ा करके अपना नंबर आने का इंतजार करने लगा। 

तुलाई में हो रही देरी को देख किसान ट्रैक्टर ट्राली के नीचे ही अपना बिछौना लगाकर लेट गया। इधर कुछ देर बाद जब देर रात्रि ट्रैक्टर की लाइन आगे बढ़ गई, लेकिन उक्त किसान का ट्रैक्टर अागे नहीं बढ़ा। हार्न देने के बाद भी जब ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ा तो पीछे खडे़े ट्रैक्टर चालकों में से किसी ने ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया। 

आगे बढ़ाने के बाद ट्रैक्टर खड़ा करने के बाद जब अन्य चालक अपने ट्रैक्टर पर वापस लौटा तो किसान खून से लथपथ होकर जमीन पर तड़प रहा था। यह देख ट्रैक्टर आगे बढाने वाला चालक वहां से भाग गया। इधर जब अन्य ग्रामीणों ने उसे तड़पते देखा तो उनमें हड़कंप मच गया।

आनन फानन में परिजन उसे निजी चिकित्सालय ले गए। जहां पर कुछ देर बाद किसान ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा है। ग्रामीणाें के अनुसार मृतक का नाम भगवान सिंह बताया जा रहा है। हालांकि मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।  

chat bot
आपका साथी