बरेली में टूटी सड़कें और गड्ढे नहीं रोक पा रहे यूपी-112 की रफ्तार, जानिए कैसे कवर कर रही रेस्पांस टाइम

महानगर की सड़कों का आलम क्या है शायद ही यह किसी को बताने की जरूरत है। हर तरफ सड़कें खुदी पड़ी हैं। थोड़ी बहुत सड़कें जो हैं भी उनमें कदम-कदम पर गडढे हैं। टूटी सड़कों और गड्ढों में भी यूपी-112 सबसे कम समय में पहुंच रही है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 03:30 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 03:30 PM (IST)
बरेली में टूटी सड़कें और गड्ढे नहीं रोक पा रहे यूपी-112 की रफ्तार, जानिए कैसे कवर कर रही रेस्पांस टाइम
बरेली में टूटी सड़कें और गड्ढे नहीं रोक पा रहे यूपी-112 की रफ्तार, जानिए कैसे कवर कर रही रेस्पांस टाइम

बरेली, जेएनएन।  महानगर की सड़कों का आलम क्या है, शायद ही यह किसी को बताने की जरूरत है। हर तरफ सड़कें खुदी पड़ी हैं। थोड़ी बहुत सड़कें जो हैं भी उनमें कदम-कदम पर गडढे हैं। टूटी सड़कों और गड्ढों में भी यूपी-112 सबसे कम समय में पहुंच रही है। रेंज के चारों जनपदों की पीआरवी की जारी रेपॉन्स टाइम की रैकिंग में बरेली नंबर एक पर है। पीलीभीत चौथे पायदान पर है।

इस बारे में बात करने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बरेली पीआरवी का ओवरलाल रेस्पॉन्स टाइम सबसे बेहतर है। शहर में पीआरवी जहां साढ़े मिनट के भीतर स्पॉट पर पहुंच रही है। वहीं देहात क्षेत्र में 11 बजकर पांच सेकेंड तक स्पॉट पर गाड़ी पहुंच रही है। औसत दर नौ मिनट 14 सेकेंड आंकी गई है। लिहाजा, रेंज में बरेली नंबर एक पर है। दूसरे नंबर पर बदायूं है जिसका औसत दस मिनट छह सेकेंड आया है। दस मिनट 38 सेकेंड के साथ शहजहांपुर तीसरे व 13 मिनट 20 सेकेंड के साथ पीलीभीत चौथे पायदान पर है। बता दें कि शहर में पीआरवी का रेस्पॉन्स टाइम नौ मिनट है जबकि देहात का 14 मिनट है।

chat bot
आपका साथी