एनएसआइसी की जानकारी दी

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 11:32 PM (IST)
एनएसआइसी की जानकारी दी

बरेली : सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री सोसाइटी की ओर से शुक्रवार रात स्टेशन रोड स्थित एक होटल में सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में उद्यमियों के लिए राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआइसी) की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

सोसाइटी के अध्यक्ष आदित्य मूर्ति की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनएसआइसी के डीजीएम टीएस राजपूत रहे। उन्होंने कच्चे माल की खरीद के लिए अल्पकालीन वित्तीय सहायता के बारे में बताया। उन्होंने परफारमेंस एवं क्रेडिट रेटिंग फीस में 75 फीसद की छूट की भी जानकारी दी। सूचना मध्यस्थता सेवाओं के तहत टेंडर और व्यापार संबंधी सूचनाएं भी दीं। निगम के मैनेजर डीएम नायक, ज्वाइंट डायरेक्टर इंडस्ट्री वाइके सिंह ने भी निगम के लाभ बताए। तमाम योजनाओं को प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। इस दौरान आशीष सिंघल, अमित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अजय कुमार सरवगी, आरके शर्मा, राजीव तनेजा आदि उद्यमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी