BEd Entrance Exam News : शाहजहांपुर में 428 अभ्यार्थियों ने छोड़ी बीएड प्रवेश परीक्षा

BEd Entrance Exam News लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड परीक्षा शहर के 12 केद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 5300 अभ्यार्थियों ने 4872 ने परीक्षा दी। 428 अभ्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 05:44 PM (IST)
BEd Entrance Exam News : शाहजहांपुर में 428 अभ्यार्थियों ने छोड़ी बीएड प्रवेश परीक्षा
BEd Entrance Exam News : शाहजहांपुर में 428 अभ्यार्थियों ने छोड़ी बीएड प्रवेश परीक्षा

बरेली, जेएनएन। BEd Entrance Exam News : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड परीक्षा शहर के 12 केद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 5300 अभ्यार्थियों ने 4872 ने परीक्षा दी। 428 अभ्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। नकलविहीन परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कोविड गाइड लाइन अनुपालन कराया। प्रत्येक दो परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक भी मुस्तैद रहे। नोडल अधिकारी एसएस कॉलेज प्राचार्य डा. अनुराग अग्रवाल समेत डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद ने आर्य महिला, एसएस कालेज आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एएसपी संजय कुमार के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

कोविड गाइड लाइन का हुआ पालन

सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन के अनुरूप परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। सभी के लिए मास्क अनिवार्य रहा। प्रशासन की ओर से भी परीक्षार्थियों को मास्क मुहैया कराए गए। हाथो को सैनिटाइज भी कराया गया।

सीसीटीवी की निगरानी में हुई परीक्षा

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था रही। पर्यवेक्षकों ने सीसीटीवी को चेक किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो अशेाक कुमार व प्रो. राजीव त्रिपाठी ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय से परीक्षा ऑनलाइन सुपरविजन किया।

परीक्षा केंद्रों के अनुसार उपस्थिति व अनुपस्थिति बीएड परीक्षार्थियों की संख्या पर एक नजर

परीक्षा केंद्र : उपस्थित - अनुपस्थित

आर्य महिला महाविद्यालय : 473 - 27

जीएफ कॉलेज ब्लाक बी : 471 - 29

इस्लामियां इंटर कॉलेज : 472 - 28

जीआइसी शाहजहांपुर : 282 - 18

देवी प्रसाद इंटर कॉलेज : 358 - 42

जीएफ कॉलेज ब्लाक ए : 476 - 24

एबी रिच इंटर कालेज : 291 - 09

जनता इंटर कॉलेज : 371 - 29

एसएस कॉलेज ब्लाक बी: 460 - 40

एसएस कॉलेज ब्लाक ए : 441 - 59

स्वामी धर्मानंद कॉलेज : 431 - 69

राजकीय पालीटेक्निक = 346 - 54

कुल योग : 4872 -428

पेपर अच्छा हुआ। समय कम मिला। आधा घंटा समय और होना चाहिए था। - आकाश सक्सेना

मौसम भी अच्छा था, सवाल भी सही आए। 10 मिनट को कापी भरने से लेकर हस्ताक्षर आदि में निकल गए। - अनम खान

बीएड प्रवेश परीक्षा में सख्ती रही। कई बॉर कॉपी चेक की गई। कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप परीक्षा प्रबंध किए गए।-सोमवती

पेपर ठीक हुआ। उम्मीद के मुताबिक पेपर आया। मौसम ने भी साथ दिया। पास तो हो जाउंगा, नंबर कैसे आते यह वक्त बताएगा। -शिवा

- लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास किया। प्रशासन की ओर से भी उचित प्रबंध रहे। अब परिणाम की प्रतीक्षा है। ज्योति राना

बीएड का पेपर अच्छा हुआ। पास होने की पूरी उम्मीद है। कोरोना के बाद परीक्षा बंद हो गई थी। शुक्र है कि समय से परीक्षा करा ली गई। - आरती देवी 

chat bot
आपका साथी