उत्तराखंड में बरेली के सर्राफ, उनकी मां और नानी समेत चार की हत्या, दो शव घर से दूर पड़े मिले, गला रेतकर की गईं चारों हत्याएं

Bareillys Saraf Murdered in Uttarakhand उत्तराखंड के नानकमत्ता में शाही के सर्राफ उनकी मां व नानी समेत चार लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसमें सर्राफ और उसके ममेरे भाई की लाश घर से दो किलोमीटर दूर देवहा नदी के किनारे मिली है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 30 Dec 2021 07:23 AM (IST) Updated:Thu, 30 Dec 2021 07:23 AM (IST)
उत्तराखंड में बरेली के सर्राफ, उनकी मां और नानी समेत चार की हत्या, दो शव घर से दूर पड़े मिले, गला रेतकर की गईं चारों हत्याएं
मां व नानी का शव घर में, सर्राफ व ममेरे भाई की लाश दो किमी दूर नदी किनारे मिली

बरेली, जेएनएन। Bareillys Saraf Murdered in Uttarakhand : उत्तराखंड के नानकमत्ता में शाही के सर्राफ, उनकी मां व नानी समेत चार लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसमें सर्राफ और उसके ममेरे भाई की लाश घर से दो किलोमीटर दूर देवहा नदी के किनारे मिली है जबकि मां और नानी के शव घर में मिले। एक साथ चार हत्याओं से गांव में खलबली मच गई। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह राहगीरों को सिद्दा गांव के पास देवहा नदी के किनारे झाडिय़ों में दो लाश दिखाई दी। दोनों युवकों का गला रेता गया था। वार्ड नंबर छह नानकमत्ता निवासी शिव शंकर रस्तोगी ने छोटे बेटे 28 वर्षीय अंकित रस्तोगी के रूप में शिनाख्त की। दूसरी लाश बरेली के शाही थाने के ठाकुरद्वारा मुहल्ले के निवासी उनके साले अनिल रस्तोगी के 24 वर्षीय पुत्र उदित की थी। इधर, शिवशंकर के दूसरे पुत्र आदेश रस्तोगी ने अपनी पत्नी को फोन कर मां आशा रस्तोगी से अंकित के बारे में जानकारी के लिए भेजा। आदेश अपने परिवार संग करीब पांच सौ मीटर दूर दूसरे घर में रहता है।

आदेश की पत्नी वहां पहुंची तो दरवाजा बंद था। आवाज देने पर कोई जवाब नहींं मिला। इस पर पुलिस आदेश को साथ लेकर घर पर पहुंच गई। दरवाजा खोला तो भीतर 55 साल की मां आशा रस्तोगी और 80 साल की नानी छन्नो देवी की लाश पड़ी हुई थी। अब एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता वोहरा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। एसएसपी ने पुलिस और एसओजी की अलग-अलग टीम गठित कर हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

शाही नगर पंचायत से सभासद हैं अनिल रस्तोगीः जानकारी में सामने आया कि अनिल रस्तोगी शाही नगर पंचायत से सभासद हैं। घटना की जानकारी के बाद पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। पूरा परिवार उत्तराखंड स्थिति घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। बहरहाल, अभी तक हत्या के कारणों की जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि चारों हत्या गला रेतकर की गई हैं। हत्या एक जगह की गई है या अलग-अलग, इसकी जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस और एसओजी की पांच टीम गठित की गई है।

chat bot
आपका साथी