Bareilly: एयर पिस्टल में विशाल और रेनू ने साधा स्वर्ण पर निशाना, रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिताएं

Bareilly News- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी शूटिंग पुरुष व महिला प्रतियोगिता बुधवार को रुवि के क्रीड़ा परिसर स्थित जिमनेजियम भवन के शूटिंग रेंज में हुई। इसमें 15 पुरुष एवं आठ महिला वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया।

By Ankit ShuklaEdited By: Publish:Wed, 25 Jan 2023 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jan 2023 11:55 PM (IST)
Bareilly: एयर पिस्टल में विशाल और रेनू ने साधा स्वर्ण पर निशाना, रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिताएं
अंतर महाविद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान निशाना साधते प्रतिभागी : सौ. रुवि

बरेली, जागरण संवाददाता: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी शूटिंग पुरुष व महिला प्रतियोगिता बुधवार को रुवि के क्रीड़ा परिसर स्थित जिमनेजियम भवन के शूटिंग रेंज में हुई। इसमें 15 पुरुष एवं आठ महिला वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ा सचिव डाॅ. आलोक श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर क्रीडा सचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स के लिए हमारा पूरा प्रयास खेल के स्तर को ऊंचा करने का रहेगा। आज की प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक प्रो. जेएन मौर्य एवं शूटिंग विशेषज्ञ कमलसेन रहे। ओपी मिश्रा, संजीव अग्रवाल, तपन कुमार, संजीव कुमार, रोहित चौधरी, मिसयार खान, प्रमोद आदि रहे।

एक नजर परिणाम पर

एयर पिस्टल 10 मीटर पुरुष:

खिलाड़ी - महाविद्यालय - स्कोर - स्थान

विशाल पन्नू - जेएसएच कालेज अमरोहा - 188 - प्रथम

योगेश कुमार मौर्या - एसएम कालेज चंदौसी - 187 - द्वितीय

हितेश कुमार भारद्वाज - गन्ना उत्पादक बहेड़ी - 183 - तृतीय

एयर पिस्टल 10 मीटर महिला:

खिलाड़ी - महाविद्यालय - स्कोर - स्थान

रेनू मौर्या - एसएम कालेज चंदौसी - 182- प्रथम

पारू चौधरी - अब्दुल रज्जाक जोया - 174 - द्वितीय

मेधावी वर्मा - एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय - 115 - तृतीयएयर रायफल 10 मीटर पुरुष:

खिलाड़ी - महाविद्यालय - स्कोर - स्थान

मोहित पाल - एचसी मुरादाबाद - 198 - प्रथम

तापेंद्र सिंह - वीसी बिजनौर - 195 - द्वितीय

आकाश कुमार - जीएसएच कालेज चांदपुर बिजनौर - 191 - तृतीय एयर रायफल 10 मीटर महिला:

खिलाड़ी - महाविद्यालय - स्कोर - स्थान

देव्यानी भारद्वाज - बरेली कालेज - 195 - प्रथम

अंशिका विश्नोई - लक्ष्य कालेज बिजनौर - 194 - द्वितीय

रिया सिंह - बरेली कालेज - 193 - तृतीय।

chat bot
आपका साथी