Bareilly UP E- Pathshala News: बरेली में कैसे हो पढ़ाई, ई-पाठशाला से सिर्फ दस फीसदी जुड़े छात्र, सामने आ रही ये परेशानी

Bareilly UP E- Pathshala News बरेली में परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ई-पाठशाला के माध्यम से पढ़ाने के लिए विभाग की ओर से शिक्षकों के स्मार्टफोन पर वाट्सएप ग्रुप पर पाठ्य सामग्री भेजी जा रही है। जिसे शिक्षक को छात्र-छात्राओं के स्मार्टफोन पर भेज रहे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 11:27 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:27 AM (IST)
Bareilly UP E- Pathshala News: बरेली में कैसे हो पढ़ाई, ई-पाठशाला से सिर्फ दस फीसदी जुड़े छात्र, सामने आ रही ये परेशानी
Bareilly UP E- Pathshala News: बरेली में कैसे हो पढ़ाई, ई-पाठशाला से सिर्फ दस फीसदी जुड़े छात्र

बरेली, जेएनएन। Bareilly UP E- Pathshala News: बरेली में परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ई-पाठशाला के माध्यम से पढ़ाने के लिए विभाग की ओर से शिक्षकों के स्मार्टफोन पर वाट्सएप ग्रुप पर पाठ्य सामग्री भेजी जा रही है। जिसे शिक्षक को छात्र-छात्राओं के स्मार्टफोन पर भेज रहे हैं। लेकिन, धरातल पर सारे प्रयास चौपट हो रहे हैं। जिले में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बहुत कम छात्र-छात्राओं के पास ही स्मार्टफोन है। जिससे वह ई पाठशाला का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों ने जब शिक्षकों से आनलाइन पढ़ने वाले बच्चों का डाटा मांगा तो पता चला कि जिले में सिर्फ 9200 छात्र-छात्राएं ऐसे है जो वाट्सएप पर मैसेज देखते हैं। जिसमें 1153 छात्र- छात्राएं ऐसे हैं जो वाट्सएप पर सक्रिय रहते हैं। ऐसे में किसी कारणवश छात्र- छात्राओं के पास स्मार्टफोन न होने की वजह से इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रेरणा साथी बनाने के लिए शिक्षकों से कहा गया था। लेकिन, यह प्रयास भी असफल ही रहा।

जिले में शिक्षकों ने 13145 प्रेरणा साथी बना लिए हैं। प्रेरणा साथियों ने करीब 41314 छात्र- छात्रओं को शिक्षा से जोड़ा है। पर, कुछ प्रेरणा साथी परीक्षा और ड्यूटी पर जाने के कारण बच्चों को पाठ्य सामग्री नहीं दिखा पा रहे हैं। ई पाठशाला में सभी छात्र-छात्राओं को जोड़ना मुश्किल काम लग रहा है। जिले में 2523 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। जिसमें 3.50 लाख छात्र-छात्राएं स्कूलों में पढ़ रहें हैं।

जिले में अभी तक सिर्फ 41314 छात्र-छात्राओं को ही ई पाठशाला से जोड़ा जा सका है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि एकेडमिक रिर्सोस पर्सन ई मानिटिरिंग के माध्यम से शिक्षकों को प्रेरित कर रहें हैं, और शिक्षकों से बात कर रहें हैं। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ जिला स्तर पर बैठक भी की जा रही है। जिसमें अभिभावकों को मोहल्ला पाठशाला के लिए जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी