Bareilly University: बरेली में नकल करते पकड़ी गई बीएएमएस की छात्राएं, प्रवेश पत्र में बना रखी थी शारीरिक संरचना

Bareilly University एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएएमएस व बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए विश्वविद्यालय के सचल दल ने मंगलवार को कई केंद्रों का निरीक्षण किया। सचल दल ने बीएएमएस की परीक्षा में दो छात्राओं को नकल करते पकड़ा

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 03:20 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 03:20 PM (IST)
Bareilly University: बरेली में नकल करते पकड़ी गई बीएएमएस की छात्राएं, प्रवेश पत्र में बना रखी थी शारीरिक संरचना
Bareilly University: बरेली में नकल करते पकड़ी गई बीएएमएस की छात्राएं, प्रवेश पत्र में बना रखी थी शारीरिक संरचना

बरेली, जेएनएन। Bareilly University : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएएमएस व बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए विश्वविद्यालय के सचल दल ने मंगलवार को कई केंद्रों का निरीक्षण किया। सचल दल ने बीएएमएस की परीक्षा में दो छात्राओं को नकल करते पकड़ा, जबकि बीएससी एग्रीकल्चर में एक छात्र को नकल करते पकड़ा।

रुविवि के मीडिया सेल के मुताबिक मुरादाबाद मंडल के सचल दल प्रभारी डा. राम बाबू सिंह की अगुवाई में सबसे पहले रजा पीजी कालेज रामपुर में छापेमारी की गई। यहां पर परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पर बीएससी एग्रीकल्चर का एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया। यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। उसके बाद रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय गजरौला का औचक निरीक्षण किया गया।

यहां पर बीएएमएस की दो छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई। जिसमें एक छात्रा के पास से किताब के 20 पेज मौके पर मिले तो दूसरी छात्रा ने प्रवेश पत्र पर शारीरिक रचना समेत अन्य सवालों के उत्तर लिखकर लायी थी। सचल दल ने दोनों छात्रों को यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजी है। सचल दल ने अपनी रिपोर्ट में इस केंद्र में परीक्षार्थियों को पास-पास बैठाने की भी बात लिखी है। जिसे ठीक करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान डा. मीनाक्षी द्विवेदी, डा. रश्मि रंजन सिंह, डा. रुचि द्विवेदी शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी