बरेली : स्टडी ग्रुप में छात्र ने मांगी अध्यापिका की सेल्फी, बोला- क्या मैडम कुछ नया भेजो

बरेली की बहेडी बीआरसी के एक स्कूल के पढ़ाई ग्रुप पर एक छात्र ने अध्यापिका के लिए वायस मैसेस करते हुए उनसे उनकी सेल्फी की मांग ली। जिसके बाद गुस्साई अध्यापिका ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने स्कूल जाकर छानबीन की।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 05:20 PM (IST)
बरेली : स्टडी ग्रुप में छात्र ने मांगी अध्यापिका की सेल्फी, बोला- क्या मैडम कुछ नया भेजो
बरेली : स्टडी ग्रुप में छात्र ने मांगी अध्यापिका की सेल्फी, बोला- क्या मैडम कुछ नया भेजो

बरेली, जेएनएन। बरेली की बहेडी बीआरसी के एक स्कूल के पढ़ाई ग्रुप पर एक छात्र ने अध्यापिका के लिए वायस मैसेस करते हुए उनसे उनकी सेल्फी की मांग ली। जिसके बाद गुस्साई अध्यापिका ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने स्कूल जाकर छानबीन की। लेकिन आरोपित छात्र पकड़ में नही आ सका।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील के एक गांव के जूनियर स्कूल की तरफ से छात्रों को ऑन लाइन पढ़ाने के लिए ग्रुप बनाया गया हे। उस वक्त शिक्षिकांए चौंक गयी जब एक छात्र के नम्बर से एक वायस मैसेस उनके ग्रुप में पोस्ट किया गया। जिसे सुनकर एक शिक्षिका की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस से की गयी। जिसके बाद महिला पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर उक्त छात्र के नम्बर के आधार पर उसका सुराग लगाना शुरू कर दिया।

क्या मैडम कुछ नया भेजो

वायस मैसेस भेजने वाले का कहना है कि क्या मैडम कुछ नया भेजा, अपना चेहरा भेजो या फिर सेल्फी लेकर भेजों। मै आज सीएम की रैली डयूटी में लगा हूॅ। हालांकि वायस मैसेज करने वाले छात्र की आवाज में संशय व्यक्त किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि छात्र के नंबर से किसी और ने वायस मैसेज भेजा हो।

मामला महिला पुलिस देख रही है। अगर आरोप सही मिले तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। बख्शा नही जायेगा। सत्यनारायन प्रजापत, आईपीएस ट्रेनी व थाना प्रभारी बहेड़ी । 

chat bot
आपका साथी