Bareilly Smart City : सावधान बरेली के 21 स्थानाें पर रेड लाइट जंप करते ही कटेगा चालान, लगे है हाइटेक कैमरे

Bareilly Smart City News बरेली के 21 स्थानाें पर रेड लाइट पार करतेे ही चालान कटेगा। क्याेकि शहर के इन स्थानाें पर आटाेमेटिक नंबर प्लेट रीडर लगे है। इसके अलावा इनमें हाइटेक कैमरे भी लगाए गए है। जिनमें कैद हाेते ही चालान कट जाएगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 04:27 PM (IST)
Bareilly Smart City : सावधान बरेली के 21 स्थानाें पर रेड लाइट जंप करते ही कटेगा चालान, लगे है हाइटेक कैमरे
Bareilly Smart City: सावधान बरेली के 21 स्थानाें पर रेड लाइट जंप करते ही कटेगा चालान, लगे है हाइटेक कैमरे

बरेली, जेएनएन। Bareilly Smart City News : स्मार्ट सिटी में यातायात नियमों को तोड़ना भारी पड़ सकता है। इसके लिए शहर के प्रमुख चौराहों के संग 21 स्थानों पर विशेष प्रकार के आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर लगा दिया है। जो रेड लाइट जंप करने वाले वाहनों का नंबर स्वत: कैप्चर कर यातायात विभाग को भेज देगा। इसके लिए सभी स्थानों पर हाइटेक कैमरे लगाए जा चुके हैं।

स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत शहर के 21 स्थानों पर ट्रैफिक सिस्टम लगाया गया है। कुछ स्थानों पर अब भी काम चल रहा है। लेकिन इन स्थानों पर कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। अब यहां से यातायात नियमों को तोड़ना आसान नहीं होगा। अगर कोई भी वाहन स्टाप लाइन पार करेगा तो उस वाहन के नंबर स्वत: कैमरे में कैद हो जाएंगे।

जो स्मार्ट सिटी के आइसीसीसी (इंटीग्रेटेड कंमाड कंट्रोल सेंटर) में पहुंच जाएगा। जहां से आइसीसीसी यातायात विभाग को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों का पूरा विवरण भेज देगा। इसके बाद यातायात विभाग संबंधित वाहन का नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

कई स्थान पर मिट गए हैं जेब्रा क्रासिंग

यूं तो शहर को स्मार्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। हर ओर सड़क, फुटपाथ, नाला व ट्रैफिक को दुरुस्त किया जा रहा है। लेकिन ट्रैफिक सिस्टम में अब भी कई खामियां हैं। चार से पांच चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिस्टम में केबल डाला जा रहा तो कई जगह जेब्रा क्रासिंग ही मिट गया है। इसका खामियाजा आम लोगों का उठाना पड़ सकता है।

इन स्थानों पर लग चुके हैं आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर

डेलापीर तिराहा, बरेली कालेज गेट, बीसलपुर चौराहा, दोहरामोड़ चौराहा पीलीभीत रोड, सौ फुटा तिराहा, सूध धर्मकांटा, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, चौपुला चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, ईट पजाया चौराहा, परसाखेड़ा तिराहा, मिनी बाइपास, सेलेक्शन प्वाइंट, सील चौराहा समेत 21 स्थानों पर आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर लगाया जा चुका है।

स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 21 स्थानों पर आटोमैटिक नंबर प्लेट लगाया जा चुका है। इसकी सफलता को देखते हुए संख्या बढ़ाई जाएगी। भूपेश कुमार सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक, स्मार्ट सिटी

chat bot
आपका साथी