बरेली में कर्मचारी बाेले- वेतन बढ़ाने की मांग पर मिलती है नौकरी से निकालने की धमकियां

Shree Sidvi Vinayak Engineering College Worker Protest बरेली में वेतन बढ़ाने की मांग करने पर नौकरी से निकालने की धमकियां मिलती है। यह आरोप श्री सिद्वि विनायक इंजीनियरिंग कालेज के कर्मचारियों ने गुरुवार को कालेज प्रशासन पर लगाए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 02:45 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 02:45 PM (IST)
बरेली में कर्मचारी बाेले- वेतन बढ़ाने की मांग पर मिलती है नौकरी से निकालने की धमकियां
बरेली में कर्मचारी बाेले- वेतन बढ़ाने की मांग पर मिलती है नौकरी से निकालने की धमकियां

बरेली, जागरण संवाददाता। Shree Sidvi Vinayak Engineering College Worker Protest : बरेली में वेतन बढ़ाने की मांग करने पर नौकरी से निकालने की धमकियां मिलती है। यह आरोप श्री सिद्वि विनायक इंजीनियरिंग कालेज के कर्मचारियों ने गुरुवार को कालेज प्रशासन पर लगाए। उन्होंने विरोध करते हुए काॅलेज के गेट के बाहर धरना दिया। उनका आरोप है कॉलेज प्रशासन मनमाने तरीके से वेतन देता हैं।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि बेरोजगारी (Unemployment) का फायदा उठाकर निजी संस्थान कर्मचारियों शोषण कर रहे हैं। नियम के विपरीत मनमाने ढंग से वेतन देते हैं। भोजीपुरा इलाके के दोहना टोल प्लाजा (Dohna Toll Plaza) के पास स्थित इंजीनियरिंग कालेज (Engineering College) कर्मचारी पिछले काफी दिनों से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें साढ़े चार हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। जब वह वेतन बढ़ाने की मांग करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकियां दी जाती हैं। प्रबंधन की धमकियों से ऊबकर कर्मचारियों ने कालेज के गेट पर धरना दिया।धरने के दौरान किसी स्थिति से निपटने के लिए प्रबंधन ने भोजीपुरा व इज्जतनगर थाने से फोर्स बुला लिया, लेकिन कर्मचारी नारेबाजी करते रहे।

कर्मचारियों ने कहा कि अब आर पार की जंग लड़ेंगे। इधर प्रशासानिक अधिकारी रजत मेहरोत्रा ने बताया कि कर्मचारियों को कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया है। अधिकांश कर्मचारियों का इंक्रीमेंट लग चुका है। जिनका नहीं लगा है वह गुरुवार तक आवेदन कर सकते हैं। जांच मे सही पाये जाने पर उनका भी इंक्रीमेंट लगा दिया जायेगा। 

chat bot
आपका साथी