टीकाकरण में बरेली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग जल्‍द हासिल करेगा बेहद खास उपलब्धि, बस एक कदम है दूर

CORONA VACCINATION वैक्सीनेशन में आ रही तेजी देखकर लग रहा है कि बरेली जल्द कीर्तिमान बनाने के करीब है। वर्ष 2021 की जनवरी में शुरू हुआ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन अब तक लक्षित वर्ग के करीब 99.10 लोगों को कराया जा चुका है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 09:16 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 09:16 AM (IST)
टीकाकरण में बरेली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग जल्‍द हासिल करेगा बेहद खास उपलब्धि, बस एक कदम है दूर
अभी भी बडे स्‍तर पर जनपद में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

बरेली, जेएनएन। CORONA VACCINATION वैक्सीनेशन में आ रही तेजी देखकर लग रहा है कि बरेली जल्द कीर्तिमान बनाने के करीब है। वर्ष 2021 की जनवरी में शुरू हुआ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन अब तक लक्षित वर्ग के करीब 99.10 लोगों को कराया जा चुका है। अब जिला शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन से महज एक कदम की दूरी पर है। जिले में अब तक 31,33,541 लोगों का टीकाकरण कर उन्‍हें कोरोना के खतरे से सुरक्षित किया ला चुका है। अभी भी बडे स्‍तर पर जनपद में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 278 प्रीकाशन डोज रविवार को लगाई गईं, जिसे मिलाकर कुल डेटा 14,333 हो गया है। यही नहीं, 2069 किशोर एवं किशोरियों को टीकाकरण कराने के साथ अब तक 2,26,185 लोगों को वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया जा चुका है। इससे किशोरों का वैक्सीनेशन भी समय से पूरा होने की उम्मीद नजर आ रही है। इधर, 6,192 वयस्कों को रविवार को टीका लगाया गया, जिसे मिलाकर 31,33,541 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। वहीं, 22,792 लोगों को दूसरी डोज लगाने के साथ ही अब 22,17,737 लोगों को प्रतिरक्षित किया जा चुका है। बाकी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम भी तेजी के साथ कराया जा रहा है।

बारिश से 33 प्रतिशत पर पहुंचा वैक्सीनेशन: बारिश की वजह से रविवार को भी वैक्सीनेशन में काफी कमी हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले को एक लाख लोगों के वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया, जिसमें रविवार को 31,331 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी।

यह बोले स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी: प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि लक्षित वयस्क आबादी में पहली डोज 99 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है। उम्मीद है कि 31 जनवरी से पहले वयस्क आबादी का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाएगा। दूसरी डोज भी 80 करीब प्रतिशत लोगों के लग जाएगी। प्रि-काशन डोज और किशोरों का वैक्सीनेशन तय समय में पूरा कराया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी