Bareilly Crime : बरेली में पुलिस पर तलवार से हमला करने वाले ग‍िरफ्तार

ग्रामीण पर हमलावर युवक को बचाने की कोशिश की तो आरोपितों ने चौकी इंचार्ज व सिपाही पर भी तलवार से वार कर दिया। फायर किया। पुलिस ने आरोपित व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 09:04 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 01:28 PM (IST)
Bareilly Crime : बरेली में पुलिस पर तलवार से हमला करने वाले ग‍िरफ्तार
Bareilly Crime : बरेली में पुलिस पर तलवार से हमला करने वाले ग‍िरफ्तार

बरेली, जेएनएन। ग्रामीण पर हमलावर युवक को बचाने की कोशिश की तो आरोपितों ने चौकी इंचार्ज व सिपाही पर भी तलवार से वार कर दिया। फायर किया। पुलिस ने आरोपित व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। गांव भोजडांडी निवासी हरपाल ने आम का बाग ठेके पर लिया है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे मौलाना गांव का रहने वाला मिंटू उर्फ विक्रमजीत सिंह साथियों के साथ बाग पर आ धमका। पुरानी रंजिश में हरपाल पर तलवार व डंडों से हमला कर दिया।

आरोप है कि मिंटू ने तमंचे से फायर भी किया मगर हरपाल बचते हुए सड़क की ओर भागे। कुछ ही दूरी पर वाहन चेकिंग कर रहे कताई मिल चौकी प्रभारी विपिन कुमार के पास पहुंचे। चौकी प्रभारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमलावर मिंटू उर्फ विक्रमजीत सिंह अपने तीन-चार बाइक सवार साथियों के साथ पहुंचा और हरपाल को लाठी से पीटने लगा।

चौकी इंचार्ज व उनके साथ सिपाही वीरपाल ने बचाने की कोशिश की तो उन पर पर भी तलवार से वार किया। जिससे वे लोग भी घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लगने लगी तो आरोपित वहां से फरार हो गए। आरोप है कि इस दौरान चौकी प्रभारी को निशाना बनाकर हमलावरों ने एक और फायर किया लेकिन वह बाल बाल बच गए।

रात में ही एसपी देहात संसार सिंह, सीओ रामानंद राय वहां पहुंचे। शनिवार सुबह मिंटू उर्फ विक्रमजीत सिंह तथा उसके साथी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी प्रभारी विपिन कुमार की तरफ से मिंटू, कुलदीप सिंह, गुलाब सिंह, सोनू, गगनदीप, ललपीत, सतनाम, अशोक कुमार, हरङ्क्षवदर को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।

मामले में दो आरोपितों को पकड़ा गया है। पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित हरपाल व पुलिस दोनों की तरफ से जानलेवा हमले का मुकदमा कायम कर लिया गया है। बाकी आरोपितों को भी जल्द पकड़ा जायेगा। रामानंद राय, सीओ बहेड़ी

chat bot
आपका साथी