Bareilly Covid Vaccination News : टीकाकरण में फर्स्ट डिवीजन पास हुआ बरेली, 96 प्रतिशत लोगों को लगी कोविडशील्ड वैक्सीन

Bareilly Covid Vaccination News कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वैक्सीन के प्रति लोगों का विश्वास तेजी से बढ़ रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोग इसे महज टीकाकरण नहीं बल्कि एक पर्व की तरह मना रहे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 09:44 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 09:44 AM (IST)
Bareilly Covid Vaccination News : टीकाकरण में फर्स्ट डिवीजन पास हुआ बरेली, 96 प्रतिशत लोगों को लगी कोविडशील्ड वैक्सीन
Bareilly Covid Vaccination News : टीकाकरण में फर्स्ट डिवीजन पास हुआ बरेली

 बरेली, जेएनएन। Bareilly Covid Vaccination News : कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वैक्सीन के प्रति लोगों का विश्वास तेजी से बढ़ रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोग इसे महज टीकाकरण नहीं, बल्कि एक पर्व की तरह मना रहे हैं। यही वजह है कि चौथे चरण में भी टीकाकरण पहले के सफल चरणों की तरह बढ़ने लगा है। शासन ने 10,500 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया था। इसमें मंगलवार को 6,408 लोगों ने टीकाकरण कराया, यानी करीब 61.03 फीसद। यानी, टीकाकरण की परीक्षा में हम मंगलवार को फस्र्ट डिवीजन पास हुए। कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन पर जिस तरह लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, उससे साफ है कि जल्द वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या 75 फीसद से ज्यादा पहुंचेगी।

45 से 60 साल के लोगों की संख्या सबसे अधिक

केंद्रों पर टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों में सबसे ज्यादा 45 से 60 साल की उम्र वर्ग के लोग थे। ऐसे 3,655 लोगों ने पहली डोज लगवाई। वहीं, 171 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर दूसरा टीका लगवाया। वहीं, 49 स्वास्थ्यकर्मियों और 93 फ्रंटलाइन वर्करों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 2,131 लोगों ने पहली और 309 बुजुर्गों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।

ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीन के प्रति जागरूकता

 जिले के शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी टीकाकरण को लेकर लोग उत्साहित दिखे। यही वजह रही कि 3,676 लोगों ने मंगलवार शाम तक टीकाकरण कराया। वहीं, शहरी क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में 2,264 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। निजी अस्पतालों में 468 लोगों का टीकाकरण हुआ।

वैक्सीनेशन में लगीं 641 वायल : जिले में हुए टीकाकरण में कुल 641 वायल लगीं। इनसे 6,181 लोगों को कोविशील्ड की डोज और 227 लाभार्थियों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। कुछ निजी अस्पतालों के अलावा जिला महिला अस्पताल में भी कोवैक्सीन से टीकाकरण हुआ।

वैक्सीनेशन पर एक नजर 

10,500 लोगों के वैक्सीनेशन का शासन से मिला था लक्ष्य

96% लोगों को लगाई गई कोविशील्ड वैक्सीन

6,408 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर कराया टीकाकरण

4% का कोवैक्सीन से हुआ टीकाकरण

क्षेत्र - वैक्सीनेशन

ग्रामीण 3,676

शहर 2,264

निजी अस्पताल 468

कुल 6,408

वैक्सीनेशन को लेकर अब लोगों की ङिाझक खत्म हो चुकी है, विश्वास बढ़ा है। लोग उत्साह के साथ टीकाकरण करा रहे हैं। हर किसी को यह बात समझ में आ चुकी है कि वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज जरूरी है। - डॉ. एस के गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी