Bareilly Coronavirus Vaccination News : सोमवार से शनिवार के बीच वैक्सीनेशन के लिए युवा बुक कराएं अपना स्लॉट, यहां देखें वैक्सीनेंशन सेंटर के नाम

Bareilly Coronavirus Vaccination News 18 से 44 वर्ष तक के लाभार्थी कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज सोमवार से शनिवार तक लगवाने के लिए रविवार से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के साथ ही 23 मई यानी रविवार की सुबह 10 बजे से स्लॉट बुक कर सकते हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 03:22 PM (IST)
Bareilly Coronavirus Vaccination News : सोमवार से शनिवार के बीच वैक्सीनेशन के लिए युवा बुक कराएं अपना स्लॉट, यहां देखें वैक्सीनेंशन सेंटर के नाम
सोमवार से शनिवार तक रोज 7300 टीकाकरण के लिए चुन सकेंगे सेंटर।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus Vaccination News : 18 से 44 वर्ष तक के लाभार्थी कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज सोमवार से शनिवार तक लगवाने के लिए रविवार से पंजीकरण करा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि पंजीकरण कराने के साथ ही 23 मई यानी रविवार की सुबह 10 बजे से स्लॉट बुक कर सकते हैं। सोमवार से शनिवार तक रोज जिले के 44 केंद्रों पर 7,300 युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। इस हिसाब से 43,800 युवाओं का इस शनिवार तक के लिए पंजीकरण होगा।

65 केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का टीकाकरण : 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 65 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इसमें बरेली कालेज में आडिटोरियम के पास, संजय गांधी कम्यूनिटी सेंटर और बरेली क्लब में पहली बार टीकाकरण कराया जाएगा। यहां 45 प्लस आयुवर्ग के लिए वाक इन रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीकाकरण की सुविधा होगी। अन्य केंद्रों की विस्तृत जानकारी कोविन एप वेबसाइट पर ली जा सकेगी।

ये हैं प्रमुख टीकाकरण केंद्र

मुख्य अस्पताल : जिला महिला अस्पताल, रेलवे हॉस्पिटल इज्जतनगर, जिला चिकित्सालय, एयर फोर्स स्टेशन, एमएच हॉस्पिटल, कैंट जनरल हॉस्पिटल।

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र : बानखाना, सुभाष नगर, बाकरगंज, ओल्ड सिटी, जगतपुर, इज्जतनगर, मढ़ीनाथ, सीबीगंज, हरूनगला, पीर बहोड़ा, हजियापुर, जाटवपुरा, मौला नगर, नदौसी, गंगापुरम, घेरजाफरखां, स्वालेनगर, बहेड़ी, सिविल लाइंस।

सीएचसी व पीएचसी : करेली, कांधरपुर, मोहनपुर, फरीदपुर, बिथरी, नवाबगंज, भमोरा, रामनगर, भोजीपुरा, फतेहगंज, मीरगंज, बहेड़ी, क्योलड़िया, आंवला, क्यारा, मझगवां, शेरगढ़, कुआंटांडा, रिछा।

chat bot
आपका साथी