Bareilly Coronavirus News : बरेली में कम हो रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, ताजा रिपोर्ट में सिर्फ 260 नए मिले पाजिटिव

Bareilly Coronavirus News बरेली में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। वरिष्ठ समाजसेवी और क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रहे सीएम सिंह ने कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं जिले में साढ़े चार हजार से ज्यादा हुई जांचों में 260 कोरोना संक्रमित मिले।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:58 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:58 AM (IST)
Bareilly Coronavirus News : बरेली में कम हो रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, ताजा रिपोर्ट में सिर्फ 260 नए मिले पाजिटिव
752 लोग स्वस्थ हुए। इनमें से 22 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus News : जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। वरिष्ठ समाजसेवी और क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रहे सीएम सिंह ने कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, जिले में साढ़े चार हजार से ज्यादा हुई जांचों में 260 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 752 लोग स्वस्थ हुए। इनमें से 22 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए। वहीं, बाकी 730 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। बरेली कालेज के प्रोफेसर संदीप सक्सेना की मौत शुक्रवार को हुई थी। डॉ.मीनाक्षी सक्सेना ने बताया कि उनका निधन हार्ट फेल होने से हुआ था।

जागरणकर्मी को पितृशोक

मूल रूप से जिला बलिया निवासी और पिछले कई दशक से इज्जतनगर में रह रहे वयोवृद्ध सिद्धनाथ शर्मा का शनिवार सुबह निधन हो गया। जागरणकर्मी पुत्र स्वतंत्रवीर शर्मा ने बताया कि पिता गांधी आश्रम खादी भंडार, पंजाबी मार्केट के पूर्व प्रबंधक थे। उनका इलाज एक मेडिकल कालेज में चल रहा था। कोविड प्रोटोकाल से उनका अंतिम संस्कार हुआ।

chat bot
आपका साथी