बरेली कॉलेज प्रशासन ने फर्जी वेबसाइट के संचालक को भेजा नोटिस

फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर गलत सूचनाएं अपलोड करने के मामले में बरेली कॉलेज प्रशासन ने वेबसाइट संचालक को नोटिस जारी की है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 08:09 PM (IST)
बरेली कॉलेज प्रशासन ने फर्जी वेबसाइट के संचालक को भेजा नोटिस
बरेली कॉलेज प्रशासन ने फर्जी वेबसाइट के संचालक को भेजा नोटिस

बरेली, जेएनएन। फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर गलत सूचनाएं अपलोड करने के मामले में बरेली कॉलेज प्रशासन ने वेबसाइट संचालक को नोटिस जारी की है। जिसमें कहा है कि बिना अनुमति लिए वेबसाइट पर कॉलेज का लोगो इस्तेमाल करना और भ्रामक सूचनाएं अपलोड करना अपराध है। इसलिए वेबसाइट से दोनों ही सूचनाएं तत्काल हटाएं। अन्यथा साइबर सेल में लिखित शिकायत की जाएगी।

कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अनुराग मोहन का कहना है कि संचालक को जल्द से जल्द इसे हटाने के लिए कहा गया है। एक नाम से कॉलेज की कई एसोसिएशन बरेली कॉलेज में वेबसाइट के बाद अब कॉलेज की अल्युमिनाई एसोसिएशन का मामला भी सामने आया है। कॉलेज में वेबसाइट के इंचार्ज प्रो. आलोक खरे ने बताया कि वेबसाइट की जांच के दौरान पता चला कि बरेली कॉलेज अल्युमिनाई एसोसिएशन के नाम से मिलती-जुलती कई एसोसिएशन भी चल रही हैं। हालांकि इसे फर्जी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि कोई न कोई पूर्व छात्र संचालित कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी