ब्रॉडगेज काम को मिले 20 करोड़

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 01:00 AM (IST)
ब्रॉडगेज काम को मिले 20 करोड़

जागरण संवाददाता, बरेली : रुहेलखंड-उत्तराखंड की ट्रेनें दक्षिण भारत के लिए रफ्तार भर सकें, इसके लिए बीस करोड़ रुपये की राशि मिली है। अब बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज का काम समय से पूरा हो सकेगा।

इज्जतनगर रेल मंडल के 105 किमी लंबे बरेली-कासगंज रेलखंड को छोटी लाइन (मीटरगेज) से बड़ी लाइन (ब्रॉडगेज) में परिवर्तित किया जा चुका है, लेकिन जंक्शन-सिटी ब्रॉडगेज जोड़ने एवं रेलखंड के बाकी छोटे काम बजट खत्म होने से रुक गए थे। रेल अफसरों ने बजट खत्म होते ही पूर्वोत्तर रेलवे को जानकारी दी। रेल मुख्यालय ने काम समय से पूरा कराने के लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी लेकर दूसरी योजनाओं से बीस करोड़ रुपये की राशि ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट को मुहैया करा दी है। राशि मिलते ही इंजीनियरिंग टीम ने काम तेजी से करना शुरू कर दिया है। इससे प्रोजेक्ट मई तक पूरा होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट को वर्ष 2012-13 के रेल बजट में 135 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि सौ करोड़ रुपये पहले मिल चुके थे। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने वर्ष 2005-06 में बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज को हरी झंडी दी थी। प्रोजेक्ट की राशि 235 करोड़ रुपये पूरी मिल गई। मगर नौ साल की देरी के कारण प्रोजेक्ट की लागत बढ़ गई। इसीलिए बजट खत्म हो गया। राशि मिलते ही जंक्शन पर प्लेटफार्म विस्तार, सिग्नल और चौपुला रेल पुलिया निर्माण ने तेजी पकड़ी है। उधर रामगंगा पुल से कनेक्टिविटी नक्शे को एनआर से हरी झंडी मिल गई। यह नक्शा रेल संरक्षा आयुक्त आरके कर्दम के पास भेजा गया है। वह एक-दो दिन में मंजूरी देंगे। इसके बाद कनेक्टिविटी पर काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी