इज्जतनगर से चलेंगी पीलीभीत-ऐशबाग की ट्रेनें

By Edited By: Publish:Tue, 01 Apr 2014 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 01 Apr 2014 08:33 PM (IST)
इज्जतनगर से चलेंगी पीलीभीत-ऐशबाग की ट्रेनें

जागरण संवाददाता, बरेली: सिटी स्टेशन से पीलीभीत, टनकपुर और ऐशबाग की ट्रेनों का संचालन 25 फरवरी से बंद हो जाएगा। रेल मंडल की सभी छोटी लाइन (मीटरगेज) ट्रेन इज्जतनगर स्टेशन से चलाई जाएंगी। इससे बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज का काम पूरा कर पहाड़ से दक्षिण भारत का रेल सफर जल्द शुरू हो सके, लेकिन इस फैसले से पीलीभीत रेलखंड के यात्रियों को काफी दिक्कत होगी।

बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के तहत सिटी स्टेशन पर ब्रॉडगेज के प्लेटफार्म और पैनल रूम का निर्माण किया जाना है, तो वहीं यार्ड में भी ब्रॉडगेज लाइन डालनी है। जिसके चलते सिटी-इज्जतनगर स्टेशनों के बीच 25 अप्रैल से ब्लॉक लेने की कवायद शुरू हो चुकीं है। ऐसे में सिटी से लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन जाने वाली 15314/15313 बरेली-ऐशबाग एक्सप्रेस, 52215/52216 बरेली-ऐशबाग पैसेंजर ,52205/52206 बरेली-पीलीभीत पैसेंजर और 15307/15308 बरेली-ऐशबाग पैसेंजर को इज्जतनगर स्टेशन से चलाया जाएगा। इससे बरेली, पीलीभीत, भोजीपुरा, टनकपुर और लखनऊ के यात्रियों को काफी दिक्कत होगी। पहले सभी सोलह ट्रेनों का संचालन बरेली जंक्शन से होता था, लेकिन इन्हें एक मार्च से सिटी-इज्जतनगर स्टेशनों से चलाने का फैसला लिया गया था। इससे भी यात्रियों को दिक्कत हुई थी। मगर अब सिटी से चलने वाली ट्रेनों को भी इज्जतनगर स्टेशन से चलाने से यात्रियों को और दिक्कत बढ़ेगी। शहर के सिटी स्टेशन से सिर्फ ब्रॉडगेज ट्रेनें चलेंगी।

chat bot
आपका साथी