बरेली ADM ने खनन माफियाओं का तोड़ा सरकारी तंत्र से कनेक्शन, मोबाइल बंद कराकर पकड़ा अवैध खनन

Bareilly ADM News बरेली एडीएम ने खनन माफियाओं का सरकारी तंत्र से कनेक्शन तोड़ दिया। एडीएम ने अवैध खनन पकड़ने से पहले कर्मचारियों के मोबाइल फोन बंद करा दिए।इसके बाद छापेमारी की। जिसमें मौके से तीन डंपर एक बुलडोजर और एक बुलेरो को सीज करने की कार्रवाई की ।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2022 02:39 PM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2022 02:39 PM (IST)
बरेली ADM ने खनन माफियाओं का तोड़ा सरकारी तंत्र से कनेक्शन, मोबाइल बंद कराकर पकड़ा अवैध खनन
बरेली ADM ने खनन माफियाओं का तोड़ा सरकारी तंत्र से कनेक्शन, मोबाइल बंद कराकर पकड़ा अवैध खनन

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly ADM News: बरेली में खनन माफियाओं के सरकारी तंत्र (Government System) से कनेक्शन तोड़ने के लिए कर्मचारियों के फोन बंद करा दिए गए। फिर सटीक सूचना पर एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय ने छापा मारकर अवैध खनन (Illegal Mining) पकड़ लिया। टीम को देखकर खनन करने वाले फरार हो गए। मौके पर मिले वाहन सीज कर लिए गए।

मामला भोजीपुरा क्षेत्र का है। एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय को भोजीपुरा के गांव घंघोरा पिपरिया में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किए जाने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने गोपनीय रूप से छापेमारी का अभियान तैयार किया। नायब तहसीलदार विदित कुमार से विभाग के सभी कर्मचारियों का मोबाइल फोन बंद करवा दिया।

इसके बाद एसडीएम (SDM) टीम के साथ घंघोरा पिपरियां की ओर चल दिए। मौके पर मिट्टी का खनन कर वाहनों पर लोड कराया जा रहा था। टीम को देखते ही वहां खनन कर रहे लोग फरार हो गए। तभी एसडीएम ने पुलिस और खनन अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके से तीन बड़े डंपर, एक बुलडोजर (Bulldozer) और खनन माफियाओं की एक बुलेरो पकड़ ली। सभी वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। खनन माफियाओं के साथ कर्मचारियों के मिले होने की आशंका जिले में अवैध रूप से मिट्टी के खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है।

कहने को तो कलक्ट्रेट में ही खनन विभाग है, लेकिन वहां कार्रवाई नहीं होती। जब भी टीम जाती है तो कोई पकड़ में नहीं आता। इससे कर्मचारियों के खनन माफियाओं के साथ मिले होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते एसडीएम ने छापामारी से पहले सभी कर्मचारियों के फोन बंद करा दिए।

chat bot
आपका साथी