स्टापेज न होने पर बीटेक के छात्र ने चेन पुलिंग कर रोकी हमसफर एक्सप्रेस, आरपीएफ ने पकड़ा

देर रात रेलवे अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे बीटेक के एक छात्र ने चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दी। रेलवे जंक्शन के पास बीटेक के छात्र को आरपीएफ ने पकड़ लिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:27 PM (IST)
स्टापेज न होने पर बीटेक के छात्र ने चेन पुलिंग कर रोकी हमसफर एक्सप्रेस, आरपीएफ ने पकड़ा
स्टापेज न होने पर बीटेक के छात्र ने चेन पुलिंग कर रोकी हमसफर एक्सप्रेस, आरपीएफ ने पकड़ा

बरेली, जेएनएन।देर रात रेलवे अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे बीटेक के एक छात्र ने चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दी। रेलवे जंक्शन के पश्चिमी यार्ड के पास अचानक रुकी ट्रेन में पहुंची बीटेक के छात्र को आरपीएफ ने पकड़ लिया है।

आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया ने बताया कि मंगलवार रात दो बजे नई दिल्ली जा रही स्पेशल हमसफर की जंक्शन के पश्चिमी यार्ड के पास चेन पुलिंग की सूचना मिली। जिस पर मौके पर आरपीएफ पहुंची। जहां ट्रेन मेें यात्रा कर रहे बनारस के रहने वाले बीटेक के छात्र ऋषभ मेहता को गिरफ्तार किया है। उनके अनुसार छात्र का आरक्षण मुरादाबाद तक था। छात्र बरेली के भोजीपुरा के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है। ट्रेन का जंक्शन स्टॉपेज न होने पर छात्र ने चेन पुलिंग कर दी। पकड़े गए छात्र के खिलाफ रेल एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी गई है। अब उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी