Aayushmaan Card Scheme : बरेली में 10 मार्च से फ्री बनेंगे आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग चलाएगा विशेष आयुष्मान पखवाड़ा अभियान

Aayushmaan Card Scheme आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर सरकार ने एक और सुविधा दी है। ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ लें इसलिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड की फीस खत्म कर दी है। जिले में विशेष आयुष्मान पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:16 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 01:16 PM (IST)
Aayushmaan Card Scheme : बरेली में 10 मार्च से फ्री बनेंगे आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग चलाएगा विशेष आयुष्मान पखवाड़ा अभियान
Aayushmaan Card Scheme : बरेली में 10 मार्च से फ्री बनेंगे आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग चलाएगा विशेष आयुष्मान पखवाड़ा अभियान

बरेली, जेएनएन। Aayushmaan Card Scheme : आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर सरकार ने एक और सुविधा दी है। ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ लें, इसलिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड की फीस खत्म कर दी है। जिले में विशेष आयुष्मान पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा, इसके तहत जिले में 10 से 24 मार्च तक पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड निश्शुल्क बनाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसके गर्ग ने बताया कि अभी तक 30 रुपये फीस लेकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाते थे। गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर अब आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। योजना में प्रति वर्ष प्रति परिवार का पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार किये जाने की सुविधा है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है । योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर पर लाभार्थियों का निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा ।

आयुष्मान योजना पर एक नजर

2,44,543 : जिले में लाभार्थी परिवार

12,22,715 : जिले में कुल लाभार्थी

1,706 : जिले में कुल गांव

22,976 : जनवरी में बने आयुष्मान कार्ड

2,40,050 : कुल बने गोल्डन कार्ड

19.63 फीसद : लाभार्थियों के बने गोल्डन कार्ड

chat bot
आपका साथी