Ornament ceremony : सेना ने आतंकियों को ढेर करने वाले 15 वीर सैनिकों को दिया गैलेंट्री अवार्ड Bareilly News

मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आइएम घुमन ने 15 वीर जवानों को अदम्य साहस के लिए गैलेंट्री अवार्ड (वीरता पदक) दिया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:54 PM (IST)
Ornament ceremony : सेना ने आतंकियों को ढेर करने वाले 15 वीर सैनिकों को दिया गैलेंट्री अवार्ड Bareilly News
Ornament ceremony : सेना ने आतंकियों को ढेर करने वाले 15 वीर सैनिकों को दिया गैलेंट्री अवार्ड Bareilly News

बरेली, जेएनएन। सेना के मध्य कमान का अलंकरण समारोह जाट रेजीमेंट सेंटर के कारगिल हॉल में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आइएम घुमन ने 15 वीर जवानों को अदम्य साहस के लिए गैलेंट्री अवार्ड (वीरता पदक) दिया। उत्कृष्ट सेवा के लिए दस अन्य को भी सम्मान दिया गया।

डिफेंस एक्सपो का आयोजन पांच फरवरी से लखनऊ में हुआ था। जिसके बाद मध्य कमान का अलंकरण समारोह बरेली में कराया जाना तय हुआ। पहली बार मेजबानी करते हुए जाट रेजिमेंट और गरुड़ डिवीजन ने भव्य आयोजन किया। कारगिल हॉल में सुबह करीब नौ बजे से शुरू हुए कार्यक्रम वीर जवानों के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

इन्हें मिला गैलेंट्री 14 राष्ट्रीय राइफल्स (गढ़वाल राइफल्स) के मेजर रितेश संगवार राष्ट्रीय राइफल्स की नौंवी बटालियन के मेजर योगेश पांडेय राष्ट्रीय राइफल्स की फस्र्ट बटालियन के मेजर सोहन भट्टाचार्जी पैराशूट रेजिमेंट 23वीं बटालियन के मेजर शक्ति सिंह राष्ट्रीय राइफल्स की 47वीं बटालियन के मेजर रवि कुमार 23वीं बटालियन पैराशूट रेजीमेंट के हवलदार भूपेंद्र सिंह छठी बिटालियन गढ़वाल राइफल्स के हवलदार नागेंद्र सिंह रावत 23वीं बटालियन पैराशूट रेजीमेंट के लांस हवलदार संदीप कुमार नंबर वन सेक्शन ऑफिसर 23वी बटालियन पैराशूट रेजिमेंट के लांस हवालदार विजय कुमार जम्मू कश्मीर की लाइट इंफ्रेंट्री की 10वीं बटालियन के नायक दलजीत सिंह 23वीं बटालियन पैराशूट रेजीमेंट के लांस नायक सोमवीर 50वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और कुमायुं रेजीमेंट के सिपाही सुशील सिंह छठी बिटालियन गढ़वाल राइफलमैन प्रीतम सिंह गढ़वाल राइफल्स और चार विकास स्पेशल ग्रुप के पैराट्रू्रपर आशुतोष सिंह पैराशूट रेजीमेंट और 31वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स के पैराट्रू्रपर गुरविंदर सिंह  

chat bot
आपका साथी