नहीं कम हो रहीं आजम खां के करीबियों की मुश्किलें, सपा नेता के PA पर मामला दर्ज; पीड़ित ने बीते दिन आइजी से की थी शिकायत

इंटरनेशनल सिटी निवासी पशु चिकित्सक डा. ओमप्रकाश वर्मा की पत्नी आरजू वर्मा ने 30 नवंबर को गौरव जायसवाल व उनकी पत्नी प्रिया के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई थी। आरोप था कि किराये पर लेने के बाद आरोपितों ने उनका मकान कब्जा कर लिया। खाली करने की बात पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जांच के बाद सीओ अनीता चौहान ने मामले में दोनों के विरुद्ध चार्जशीट लगा दी।

By Nitesh Srivastava Edited By: Nitesh Srivastava Publish:Tue, 02 Jan 2024 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2024 09:15 PM (IST)
नहीं कम हो रहीं आजम खां के करीबियों की मुश्किलें, सपा नेता के PA पर मामला दर्ज; पीड़ित ने बीते दिन आइजी से की थी शिकायत
आजम खां के पीए, सपा कोषाध्यक्ष व स्वजन पर एक और प्राथमिकी (File Photo)

 जागरण संवाददाता, बरेली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के पीए सौरभ जायसवाल, सपा जिला कोषाध्यक्ष गौरव जायसवाल, उनकी पत्नी प्रिया उर्फ अर्पिता जायसवाल व मां के विरुद्ध बिथरी चैनुपर पुलिस ने एक और प्राथमिकी लिखी है। आरोपितों के विरुद्ध रंगदारी, लूट, एससी-एसटी एक्ट व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है।

इंटरनेशनल सिटी निवासी पशु चिकित्सक डा. ओमप्रकाश वर्मा की पत्नी आरजू वर्मा ने 30 नवंबर को गौरव जायसवाल व उनकी पत्नी प्रिया के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई थी। आरोप था कि किराये पर लेने के बाद आरोपितों ने उनका मकान कब्जा कर लिया। खाली करने की बात पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जांच के बाद सीओ अनीता चौहान ने मामले में दोनों के विरुद्ध चार्जशीट लगा दी।

आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई जिससे उनका मन बढ़ गया। आरजू ने सोमवार को आइजी से शिकायत करते हुए बताया कि 30 दिसंबर की शाम वह घर के बाहर टहल रहीं थीं। तभी आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा तान दिया। सोने की चेन व मंगलसूत्र लूट लिया और 10 हजार रुपये महीने की रंगदारी मांगी। दिव्यांग बेटे के साथ भी अभद्रता की।

आरोपित सौरभ जायसवाल ने धमकाते हुए कहा कि आजम खां का पीए हूं। योगी बाबा की सत्ता सदा के लिए नहीं है। तुम्हारे परिवार के साथ क्या होगा, सोच भी नहीं पाओगी। आरोपितों से पीड़ित ने जान माल का खतरा बताया।

इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर संजय तोमर ने बताया कि शिकायती पत्र पर मामले में गौरव जायसवाल, सौरभ जायसवाल, प्रिया व उनकी मां के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। एससी-एसटी की धारा के चलते विवेचना सीओ करेंगीं।

chat bot
आपका साथी