Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत महोत्सव पर बरेली एडीजी और एसएसपी ने चलाया फावड़ा, पुलिसकर्मियों का छूटा पसीना

Amrit Mahotsav in Bareilly Police Line बरेली में आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस अधिकारियों ने फावड़ा चलाकर श्रमदान किया।बरेली एडीजी आइजी एसएसपी सहित अफसरों ने जहां फावड़ा चलाया वहीं पुलिस कर्मियों ने भी जमकर पसीना बहाया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 12:33 PM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2022 12:33 PM (IST)
Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत महोत्सव पर बरेली एडीजी और एसएसपी ने चलाया फावड़ा, पुलिसकर्मियों का छूटा पसीना
Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत महोत्सव पर बरेली एडीजी और एसएसपी ने चलाया फावड़ा, पुलिसकर्मियों का छूटा पसीना

बरेली, जागरण संवाददाता। Amrit Mahotsav in Bareilly : आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav 2022) पर गुरूवार की सुबह बरेली एडीजी (Bareilly ADG) और एसएसपी ने फावड़ा चलाकर श्रमदान का लोगों में स्वच्छता की अलख जगाई। पुलिस लाइन (Bareilly Police Line) में रिक्रूटों के साथ मिलकर अफसरों के फावड़ा चलाने के बाद पुलिस कर्मियों का भी पसीना छूटा।

आजादी के अमृत महोत्सव पर बरेली की पुलिस लाइंस में सफेद ट्रैक सूट में पुलिस अधिकारी अपने रिक्रूटों के साथ मैदान पर पहुंचे। बरेली एडीजी राजकुमार ने खुद फावड़ा चलाकर श्रमदान की शुरूआत की। इसके बाद आइजी रेंज रमित शर्मा ने भी फावड़ा चलाकर साफ सफाई की। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (Bareilly SSP) ने भी सफाई में योगदान दिया।

अफसरों के फावड़ा चलाने के बाद सफाई में जुटे रिक्रूटों ने भी जमकर पसीना बहाया। इस मौके पर एसपी सिटी रविंद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, एएसपी साद मियां खान समेत पुलिस लाइन के रिक्रूट ने मिलकर साफ सफाई की।

chat bot
आपका साथी