Action : बच्चे की मौत पर जागा प्रशासन, भर्ती न करने वालों के खिलाफ करेगा कार्रवाई Bareilly News

प्राइवेट अस्पतालों ने सुभाषनगर का पता सुनकर बहाना करके टरका दिया। पर‍िजनों का आरोप है सुभाषनगर का केस होने के कारण प्राइवेट अस्पताल भी भर्ती को तैयार नहीं हुए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 10:28 AM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 10:28 AM (IST)
Action : बच्चे की मौत पर जागा प्रशासन, भर्ती न करने वालों के खिलाफ करेगा कार्रवाई Bareilly News
Action : बच्चे की मौत पर जागा प्रशासन, भर्ती न करने वालों के खिलाफ करेगा कार्रवाई Bareilly News

बरेली, जेएनएन। सुभाषनगर के 15 माह के बच्चे को किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं किए जाने के मामले की शिकायत एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम से की गई है। बच्चे के पिता गुरमीत सिंह दस मार्च को अमृतसर से लौटे। उन्होंने शिकायत में कहा है कि पांच तारीख को बच्चे को बुखार आया था। स्टेडियम रोड के एक अस्पताल में उसे दिखाया, लेकिन इलाज नहीं हुआ। इसके बाद स्टेशन रोड स्थित एक अस्पताल में ले गए। वहां कुछ दवाई दी गई, लेकिन भर्ती करने से मना कर दिया।

अस्‍पतालों में मांगा जाएगा स्पष्टीकरण   

जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिलने पर वह इधर-उधर भटकते रहे। नौ मार्च को पीलीभीत रोड के एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां दस मार्च की सुबह बच्चे की मौत हो गई। एसीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

प्राइवेट अस्‍पतालों ने नहीं क‍िया था भर्ती 

प्राइवेट अस्पतालों ने सुभाषनगर का पता सुनकर बहाना करके टरका दिया। पर‍िजनों का आरोप है सुभाषनगर का केस होने के कारण प्राइवेट अस्पताल भी भर्ती को तैयार नहीं हुए। पीलीभीत बाईपास के एक निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती भी किया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ.टीएस आर्य ने जानकारी होने से इनकार क‍िया था।

chat bot
आपका साथी